दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Allu Arjun: बेस्ट एक्टर का नेशनल अवॉर्ड जीतने के बाद अल्लू अर्जुन का ग्रैंड वेलकम, 'पुष्पा' पर फैंस ने फूलों संग बरसाया प्यार - नेशनल अवॉर्ड जीतने पर अल्लू अर्जुन वेलकम हैदराबाद

Allu Arjun Grand Welcome After Winning National Award: फिल्म 'पुष्पा : द राइज' के लिए बेस्ट एक्टर का नेशनल अवॉर्ड जीतने वाले साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन के अपने घर हैदराबाद पहुंचने पर उनके फैंस ने ढोल और पटाखों के साथ अपने फेवरेट एक्टर का स्वागत किया.

Allu Arjun
अल्लू अर्जून

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 18, 2023, 10:14 PM IST

हैदराबाद: साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन बेस्ट एक्टर का नेशनल अवॉर्ड जीतने वाले पहले तेलुगू एक्टर बन गए हैं. जिसके लिए पूरी तेलुगू इंडस्ट्री और उनके फैंस उनके इस अचीवमेंट पर गर्व करते हुए जश्न मना रहे हैं. जिसकी झलक भी देखने को मिल रही है, अपनीफिल्म 'पुष्पा : द राइज' के लिए बेस्ट एक्टर का नेशनल अवॉर्ड जीतने के बाद जब अल्लू अर्जुन अपने घर हैदराबाद लौटे तो उनके फैंस ने उनका ढोल-नगाड़ों के साथ स्वागत किया.

फूलों के साथ बरसाया ढेर सारा प्यार
मंगलवार को नई दिल्ली में आयोजित 69वें राष्ट्रीय पुरस्कार में अल्लू अर्जुन को राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया और उन्हें राष्ट्रीय पुरस्कार मिलता देख फैंस के बीच खुशी चरम पर थी. अल्लू अर्जुन के हैदराबाद लौटने के बाद एक्टर की इस जीत की खुशी का जश्न प्रशंसकों ने पूरे उत्साह के साथ मनाया. सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में अल्लू अर्जुन काले कुर्ते और सफेद पायजामे में नजर आ रहे हैं. वहीं उनके फैंस उन पर फूलों की पंखुड़ियां बरसा रहे हैं. साथ ही उनके पोस्टर के साथ उनका ग्रैंड वेलकम कर रहे हैं.

बेस्ट एक्टर का नेशनल अवॉर्ड पाने वाले पहले तेलुगु एक्टर

अल्लू अर्जुन ने राष्ट्रीय पुरस्कार जीतकर इतिहास रच दिया है क्योंकि तेलुगु सिनेमा के इतिहास में बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड पाने वाले वह पहले एक्टर हैं. अल्लू अर्जुन ने अपने इंस्टाग्राम पर नेशनल अवॉर्ड सेरेमनी की तस्वीरें भी शेयर कीं. तस्वीरों के साथ उन्होंने कैप्शन लिखा,'राष्ट्रीय पुरस्कार पाकर सम्मानित महसूस कर रहा हूं'. अल्लू अर्जुन वर्तमान में अपनी मोस्ट अवेटेड फिल्म जो कि पुष्पा की सीक्वल है 'पुष्पा : द रूल' की शूटिंग कर रहे हैं, जो 15 अगस्त, 2024 को रिलीज होने वाली है.

(इनपुट-आईएएनएस)

यह भी पढ़ें:

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details