हैदराबाद: साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन बेस्ट एक्टर का नेशनल अवॉर्ड जीतने वाले पहले तेलुगू एक्टर बन गए हैं. जिसके लिए पूरी तेलुगू इंडस्ट्री और उनके फैंस उनके इस अचीवमेंट पर गर्व करते हुए जश्न मना रहे हैं. जिसकी झलक भी देखने को मिल रही है, अपनीफिल्म 'पुष्पा : द राइज' के लिए बेस्ट एक्टर का नेशनल अवॉर्ड जीतने के बाद जब अल्लू अर्जुन अपने घर हैदराबाद लौटे तो उनके फैंस ने उनका ढोल-नगाड़ों के साथ स्वागत किया.
फूलों के साथ बरसाया ढेर सारा प्यार
मंगलवार को नई दिल्ली में आयोजित 69वें राष्ट्रीय पुरस्कार में अल्लू अर्जुन को राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया और उन्हें राष्ट्रीय पुरस्कार मिलता देख फैंस के बीच खुशी चरम पर थी. अल्लू अर्जुन के हैदराबाद लौटने के बाद एक्टर की इस जीत की खुशी का जश्न प्रशंसकों ने पूरे उत्साह के साथ मनाया. सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में अल्लू अर्जुन काले कुर्ते और सफेद पायजामे में नजर आ रहे हैं. वहीं उनके फैंस उन पर फूलों की पंखुड़ियां बरसा रहे हैं. साथ ही उनके पोस्टर के साथ उनका ग्रैंड वेलकम कर रहे हैं.
बेस्ट एक्टर का नेशनल अवॉर्ड पाने वाले पहले तेलुगु एक्टर