दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

PHOTO : भाई की शादी में इटली गए अल्लू अर्जुन, रोम की गलियों में पत्नी संग हुए रोमांटिक, देखें तस्वीरें

PHOTO : अल्लू अर्जुन इन दिनों रोम में हैं और अपने एक्टर कजिन वरुण तेज की शादी में गए हैं, यहां वह शादी से पहले अपनी पत्नी संग रोम की गलियों में रोमांटिक होते नजर आए हैं. आप भी देखें तस्वीरें

Allu Arjun gets romantic in Rome with Wife Sneha
भाई की शादी में इटली गए अल्लू अर्जुन

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 30, 2023, 9:40 AM IST

Updated : Oct 30, 2023, 9:46 AM IST

हैदराबाद : साउथ फिल्म इंडस्ट्री में एक बार फिर बैंड बाजा बारात की तैयारी हो रही है. इस बार साउथ एक्टर और स्टार्स फैमिली के नौजवान हैंडसम वरुण तेज कोनिडेला के घोड़ी चढ़ने की बारी है. वरुण तेज अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड और साउथ एक्ट्रेस लावण्या त्रिपाठी से इटली में डेस्टिनेशन वेडिंग करने जा रहे हैं. इधर, बीती 28 अक्टूबर को पुष्पा स्टार अल्लू अर्जुन अपनी खूबसूरत पत्नी अल्लू स्नेहा रेड्डी और दोनों बच्चों को लेकर इटली रवाना हो चुके हैं. वहीं, साउथ फिल्म इंडस्ट्री के कई स्टार्स को जो वरुम तेज के फैमिली मेंबर हैं, भी शादी के लिए इटली निकल चुके हैं. इसमें आरआरआर स्टार राम चरण और पवन कल्याण फैमिली संग इटली में इन्जॉय कर रहे हैं.

अल्लू अर्जुन की पत्नी का जिम सेशन और लव ऑफर आईसक्रीम
अल्लू अर्जुन की पत्नी ने दिखाई रोम की खूबसूरत झलक

रोम में रोमांटिक हुए अल्लू अर्जुन

इटली में आज वरुण तेज और लावण्या की वेडिंग फेस्टिविटिज शुरू होने जा रही है, इससे पहले अल्लू अर्जुन अपनी पत्नी संग रोम की गलियों में रोमांस करते घूम रहे हैं. यहां से पुष्पा स्टार की खूबसूरत पत्नी ने यादगार और रोमांटिक तस्वीरें शेयर की हैं. इन तस्वीरों में अल्लू ने अपनी पत्नी स्नेहा के गले में हाथ डाला हुआ है. इसके अलावा स्नेहा ने रोम की खूबसूरत झलक कुछ तस्वीरों में भी दिखाई है.

वहीं, इटली में वरुण लावण्या की शादी से पहले आरआरआर स्टार राम चरण की फैमिली इटली वेकेशन पर है, जहां से राम चरण की पत्नी ने तस्वीरें शेयर की हैं.

पापा को विश किया बर्थडे

इधर, घोड़ी चढ़ने के लिए तैयार वरुण तेज के लिए खुशी का डबल मौका है. वरुण ने अपने स्टार फादर नागा बाबू को उनके 62वें जन्मदिन पर विश किया है. वरुण ने पिता के बर्थडे पर पिता के साथ इटली से एक शानदार तस्वीर शेयर कर उन्हें बर्थडे विश किया है. इस फोटो में बाप-बेटे की टॉल और हैंडसम पर्सनैलिटी दिख रही है. बता दें, वरुण के तेज के पिता भी एक एक्टर हैं, जो कई साउथ फिल्मों में अपना दमदार अभिनय दिखा चुके हैं.

कब है शादी वरुण-लावण्या की शादी?

बता दें, 30 अक्टूबर को मेहंदी और हल्दी सेरेमनी के बाद 31 अक्टूबर को वरुण-लावण्या की संगीत सेरेमनी होगी और वहींस, 1 नवंबर को कपल सात फेरे ले हमेशा के लिए एक हो जाएगा. इसके बाद 5 नवंबर को कपल हैदराबाद में फैमिली, रिश्तेदार और स्टार्स को शानदार वेडिंग रिसेप्शन देगा.

ये भी पढ़ें : WATCH: इटली में वेडिंग वेन्यू से आईं वरुण तेज की तस्वीरें, अल्लू अर्जुन-राम चरण समेत शादी में पहुंचे ये सितारे
Last Updated : Oct 30, 2023, 9:46 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details