हैदराबाद : साउथ फिल्म इंडस्ट्री में एक बार फिर बैंड बाजा बारात की तैयारी हो रही है. इस बार साउथ एक्टर और स्टार्स फैमिली के नौजवान हैंडसम वरुण तेज कोनिडेला के घोड़ी चढ़ने की बारी है. वरुण तेज अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड और साउथ एक्ट्रेस लावण्या त्रिपाठी से इटली में डेस्टिनेशन वेडिंग करने जा रहे हैं. इधर, बीती 28 अक्टूबर को पुष्पा स्टार अल्लू अर्जुन अपनी खूबसूरत पत्नी अल्लू स्नेहा रेड्डी और दोनों बच्चों को लेकर इटली रवाना हो चुके हैं. वहीं, साउथ फिल्म इंडस्ट्री के कई स्टार्स को जो वरुम तेज के फैमिली मेंबर हैं, भी शादी के लिए इटली निकल चुके हैं. इसमें आरआरआर स्टार राम चरण और पवन कल्याण फैमिली संग इटली में इन्जॉय कर रहे हैं.
रोम में रोमांटिक हुए अल्लू अर्जुन
इटली में आज वरुण तेज और लावण्या की वेडिंग फेस्टिविटिज शुरू होने जा रही है, इससे पहले अल्लू अर्जुन अपनी पत्नी संग रोम की गलियों में रोमांस करते घूम रहे हैं. यहां से पुष्पा स्टार की खूबसूरत पत्नी ने यादगार और रोमांटिक तस्वीरें शेयर की हैं. इन तस्वीरों में अल्लू ने अपनी पत्नी स्नेहा के गले में हाथ डाला हुआ है. इसके अलावा स्नेहा ने रोम की खूबसूरत झलक कुछ तस्वीरों में भी दिखाई है.
वहीं, इटली में वरुण लावण्या की शादी से पहले आरआरआर स्टार राम चरण की फैमिली इटली वेकेशन पर है, जहां से राम चरण की पत्नी ने तस्वीरें शेयर की हैं.