हैदराबादःसाउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) की बेटी आरहा महज 6 साल की उम्र में फिल्मों में डेब्यू करने जा रही है. अल्लू अर्जुन ने भी अपने फिल्मी करियर की शुरुआत सिर्फ 3 साल की उम्र में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट 1985 में की थी. पहली बार उन्होंने मेगास्टार चिरंजीवी के साथ स्क्रीन शेयर की थी. बल्कि उनकी बेटी आरहा साउथ की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'पुष्पा- द राइज' में आइटम नंबर 'ऊ अंटावा' फेम एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु के साथ स्क्रिन शेयर करती नजर आएंगी.
इस फिल्म से करेंगी डेब्यू
अल्लू अर्जुन की बेटी आरहा कालिदास की पौराणिक कहानी शकुंतलम पर आधारित फिल्म 'शांकुतलम' से डेब्यू करने जा रही हैं. एक्ट्रेस सामंथा रूथ प्रभु (Samantha Ruth Prabhu) इसमें लीड रोल निभाती नजर आएंगी, जबकि आरहा भी फिल्म में अहम रोल में दिखेंगी. फिल्म फरवरी 2023 में रिलीज होगी. फिल्म का निर्देशन गुनाशेखर ने किया है.
6 साल की उम्र में डेब्यू
आरहा, उन पॉपुलर स्टार किड्स में से एक हैं, जिनकी क्यूटनेस से भरी फोटोज का फैन्स इंतजार करते हैं. आरहा की फोटोज और वीडियोज उनके पिता अल्लू अर्जुन और मां स्नेहा रेड्डी अक्सर सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं.