दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

'इंडियन ऑफ द ईयर' अल्लू अर्जुन संग गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा बोले- मैं झुकेगा नहीं... - नीरज चोपड़ा

अल्लू अर्जुन 'इंडियन ऑफ द ईयर' से सम्मानित हुए हैं. ओलंपिक चैंपियन गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा का साथ में एक वीडियो वायर हो रहा है, जिसमें नीरज 'मैं झुकेगा नहीं.. डायलॉग पर स्टेप करते दिख रहे हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Oct 14, 2022, 3:29 PM IST

हैदराबाद :साउथ फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार और स्टाइलिश स्टार अल्लू अर्जुन का सफलता का परचम चारों ओर लहरा रहा है. अल्लू अर्जुन हाल ही में 'इंडियन ऑफ द ईयर' से सम्मानित हुए हैं. अल्लू के सम्मानित होने के बाद से उनके फैंस के बीच जबरदस्त उत्साह हैं. वह 'पुष्पा' स्टार को जमकर बधाईयां दे रहे हैं. वहीं, दूसरी ओर अल्लू अर्जुन और ओलंपिक चैंपियन गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा का साथ में एक वीडियो वायर हो रहा है, जिसमें नीरज 'मैं झुकेगा नहीं.. डायलॉग पर स्टेप करते दिख रहे हैं.

फैंस को पसंद आ रहा वीडियो

अब यह वीडियो फैंस के बीच खूब वायरल हो रहा है और जमकर लाइक बटोर रहा है. बता दें, जिस इवेंट में अल्लू अर्जुन को 'इंडियन ऑफ द ईयर' से सम्मानित किया गया था, उस इवेंट में नीरज चोपड़ा भी मौजूद थे. ऐसे में नीरज ने अल्लू के सिग्नेचर स्टेप मै झुकेगा नहीं...किया और यह वीडियो सोशल मीडिया पर छा गया. अब फैंस इस वीडियो पर बेहद प्यार बरसा रहे हैं और नीरज को क्यूट बता रहे हैं.

अल्लू हुए सम्मानित

बता दें, दिल्ली में हुए एक इवेंट में मनोरंजन जगत के लिए 'इंडियन ऑफ द ईयर' से सम्मानित किया गया. इस इवेंट में अल्लू अर्जुन ब्लैक कॉस्ट्यूम में देखा गया था. इस सम्मान को पाने के बाद अल्लू ने कहा, 'मैं फिल्म इंडस्ट्री में बीते 20 साल से काम कर रहा हूं, मुझे साउथ में कई पुरस्कार मिले हैं, यह पहली बार है जब मुझे उत्तर से कोई पुरस्कार मिला है, इसलिए यह मेरे लिए बहुत खास है'.

'पुष्पा- द रूल' कब आएगी?

अल्लू अर्जुन की फिल्म 'पुष्पा- द राइज' की आपार सफलता के बाद फैंस को 'पुष्पा- द रूल' का बेसब्री से इंतजार है. फिल्म के दूसरे पार्ट में अल्लू के साथ ही रश्मिका मंदाना और फहाद फासिल एक बार फिर लीड रोल में नजर आएंगे. फिल्म पर काम चल रहा है, लेकिन बताया जा रहा है कि 2023 में फिल्म का दूसरा पार्ट देखने को मिल सकता है.

ये भी पढे़: 'हैप्पी बर्थडे क्यूटी', फैमिली फोटो शेयर कर अल्लू अर्जुन ने पत्नी स्नेहा रेड्डी को दी जन्मदिन की बधाई

ABOUT THE AUTHOR

...view details