दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

अल्लू अर्जुन समेत इन दिग्गज हस्तियों ने 'पुष्पा' फेम डायरेक्टर को विश किया बर्थडे, फिल्म के सेट से आई तस्वीर - पुष्पा डायरेक्टर

Pushpa Director Birthday : आज 11 जनवरी को अल्लू अर्जुन स्टारर ब्लॉकबस्टर फिल्म 'पुष्पा' के डायरेक्टर सुकुमार बी का बर्थडे है. इस मौके पर डायरेक्टर के फिल्म इंडस्ट्री से बधाईयों का तांता लगा हुआ है. इस मौके पर खुद अल्लू अर्जुन ने अपने जीनियस डायरेक्टर के साथ पुष्पा 2 के सेट से एक तस्वीर शेयर कर बर्थडे विश किया है.

Allu Arjun
अल्लू अर्जुन

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jan 11, 2024, 3:40 PM IST

हैदराबाद : टॉलीवुड के शानदार फिल्म डायरेक्टर, स्क्रीनराइटर और प्रोड्यूसर बेंद्रेदी सुकुमार, जिन्हें आर्या सुकु और सुकुमार बी के नाम से भी जाना जाता है, का आज 53वां जन्मदिन है. सुकुमार को साउथ फिल्म इंडस्ट्री की ब्लॉकबस्टर फिल्मों मे से एक पुष्पा- द राइज से भी जानते हैं. आज डायरेक्टर अपना 53वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. इस मौके पर उन्हें साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन समेत इंडस्ट्री की कई दिग्गज हस्तियों ने जन्मदिन की बधाई दी है.

पुष्पा 2 के सेट से सामने आई तस्वीर

अल्लू अर्जुन ने डायरेक्टर को जन्मदिन विश कर लिखा है, मेरे जीनियस को जन्मदिन की ढेरों बधाई. अल्लू अर्जुन अपने एक्स हैंडल पर भी डायरेक्टर के लिए बर्थडे पोस्ट छोड़ा है, जिसमें उनकी तस्वीरों में अलग-अलग शेड शो रहे हैं. साथ ही एक्टर ने पुष्पा 2 के सेट से एक तस्वीर भी शेयर की है, जो देखने में काफी रियलस्टिक है.

सुकुमार के बारे में

साल 2004 में सुकुमार ने अपनी पहली फिल्म आर्या अल्लू अर्जुन के साथ ही बनाई थी. आर्या एक ब्लॉकबस्टर फिल्म है. इसके बाद डायरेक्टर ने एक और साउथ एक्टर राम पोथिनेनी के साथ फिल्म जगदम (2007) डायरेक्ट की. आर्या की सक्सेस के बाद फिल्म दूसरा पार्ट 2009 में डायरेक्ट किया था. सुकुमार और अल्लू अर्जुन की इस जोड़ी ने आर्या 2 से भी थिएटर हिला डाला था.

इसके बाद सुकुमार ने नागा चैतन्य और तमन्ना भाटिया के साथ 100% लव (2011), महेश बाबू के साथ साइकोलॉजिकल एक्शन थ्रिलर फिल्म 1: नेनोकडिने (2014), जूनियर एनटीआर संग थ्रिलर फिल्म नन्नाकु प्रेमतो (2016), आरआरआर स्टार राम चरण के साथ रंगस्थलम (2018) और साल 2021 में अल्लू अर्जुन के साथ पुष्पा- द राइज समेत 19 साल के करियर में कुल 8 फिल्में बनाई. अब मौजूदा साल में डायरेक्टर की आठवीं फिल्म पुष्पा 2 यानि पुष्पा द राइज 15 अगस्त को रिलीज होगी, जो पहले से ही ब्लॉकबस्टर बताई जा रही है.

ये भी पढे़ं :'पुष्पा 2' नहीं हुई पोस्टपोन, स्वतंत्रता दिवस पर होगी अजय देवगन की 'सिंघम अगेन' से तगड़ी भिड़ंत

ABOUT THE AUTHOR

...view details