दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Allu Arjun: 'पुष्पा-2' की रिलीज से पहले देख लें अल्लू अर्जुन की ये 5 फिल्में, एक-एक सीन पर कह उठेंगे ये एक्टर Flower नहीं Fire है - अल्लू अर्जुन बर्थडे

Allu Arjun 41th birthday: अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा-2 का टीजर रिलीज हो चुका है. अगर आप साउथ के इस आइकन स्टार के फैंस हैं तो उनके जन्मदिन के मौके पर इन 5 में से एक भी फिल्म देख ली तो कहेंगे ये फ्लॉवर नहीं फायर है.

Allu Arjun HBD
अल्लू अर्जुन

By

Published : Apr 7, 2023, 5:32 PM IST

हैदराबाद : साउथ फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन 8 अप्रैल को अपना 41वां जन्मदिन सेलिब्रेट करने जा रहे हैं. साउथ सिनेमा में स्टाइलिश आइकन स्टार के नाम से मशहूर अल्लू अर्जुन ने अपने बर्थडे से एक दिन पहले फैंस को बड़ा तोहफा पेश किया है. अल्लू अर्जुन की सुपरहिट फिल्म 'पुष्पा-द राइज' के दूसरे भाग 'पुष्पा-द रूल' का धांसू टीजर रिलीज कर दिया गया है. अब 'पुष्पा' की तलाश शुरू हो गई है. ऐसे में अगर आप अल्लू अर्जुन के पक्के वाले फैंस हैं तो 'पुष्पा-2' रिलीज होने से पहले एक्टर की इन 5 फिल्मों को जरूर देख लें. अगर आपने इन पांच फिल्मों में से एक भी फिल्म देख ली तो यकीनन आप कहेंगे अल्लू अर्जुन फ्लॉवर नहीं फायर हैं.

आर्या (2004)

अल्लू अर्जुन की बतौर एक्टर दूसरी फिल्म एक्शन-रोमांटिक फिल्म 'आर्या' ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया था. इस फिल्म से 'पुष्पा' के डायरेक्टर डी सुकुमार ने अपना निर्देशन का करियर शुरू किया था. इस फिल्म की कहानी बेहद दिलचस्प है, जो सीधे नौजवानों के दिलों को टच करती है. इस फिल्म से अल्लू अर्जुन ने अपना स्टाइल दिखाना शुरू कर दिया था. साल 2004 में 4 करोड़ रुपये में बनी इस फिल्म ने 30 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था.

आर्या-2 (2009)

वहीं, 'आर्या' की जबरदस्त सफलता के बाद फिल्म निर्देशक सुकुमार ने साल 2009 में अल्लू अर्जुन और काजल अग्रवाल को लेकर फिल्म 'आर्या-2' डायरेक्ट की थी. 'आर्या 2' को बनाने में 14 करोड़ रुपये लगे थे और फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 40 करोड़ रुपये से ज्यादा का कलेक्शन किया था. यह एक्शन-रोमांटिक ड्रामा फिल्म है, जिसमें आपको अल्लू के एक से एक एक्शन सीन देखने को मिलेंगे.

डीजे (2016)

अगर आपको अल्लू अर्जुन की एक्शन और कॉमेडी दोनों ही देखनी हैं, तो आपको फिल्म 'डीजे-दुवुदा जग्नाधाम' देखनी चाहिए. इस फिल्म में अल्लू का कॉमिक और एक्शन स्टाइल आपको एंटरटेन करेगा. वहीं, इस फिल्म में उनके साथ साउथ की खूबसूरत एक्ट्रेस पूजा हेगड़े भी हैं. इस फिल्म को हरीश शंकर ने डायरेक्ट किया था. 50 करोड़ रुपये के बजट में तैयार हुई इस फिल्म ने 100 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था.

अला वैकुंठपुरमुलो (2020)
'पुष्पा-द राइज' से एक साल पहले अल्लू अर्जुन की फिल्म 'अला वैकुंठपुरमुलो' रिलीज हुई थी. इस फिल्म का निर्देशन त्रिविक्रम श्रीनिवास ने किया था. 100 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड 250 करोड़ रुपये से ज्यादा का बिजनेस किया था. इस फिल्म के गाने और अल्लू के एक्शन और कॉमेडी ने फैंस का खूब दिल जीता था. यूट्यूब पर यह फिल्म हिंदी भाषा में देखने को मिल जाएगी. बता दें, बॉलीवुड में कार्तिक आर्यन और कृति सेनन को लेकर इस फिल्म का हिंदी रीमेक 'शहजादा' बनाई गई थी जो फ्लॉप साबित हुई.

'पुष्पा- द राइज'

अगर आपने साल 2021 में रिलीज हुई अल्लू अर्जुन की फायर फिल्म 'पुष्पा- द राइज' नहीं देखी है, तो अभी जाकर देख लें, क्योंकि 'पुष्पा-2' को समझने के लिए 'पुष्पा' का पहला भाग देखना जरूरी है. 'पुष्पा- द राइज' को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देख सकते हैं. इस फिल्म के गाने 'श्रीवल्ली' और 'ऊं अंटावा' ने देश और दुनिया में तहलका मचा दिया था. वहीं, फिल्म का अल्टीमेट डायलॉग 'मैं झुकेगा नहीं....' लोगों की जुबां पर आज भी रटा हुआ है.

बता दें, साल दर साल अल्लू अर्जुन की फिल्में हिट होती रहीं, जिससे उनकी पॉपुलैरिटी बढ़ती गई. आज वह साउथ फिल्म इंडस्ट्री ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में फेमस हो चुके हैं. बता दें, अल्लू अर्जुन की फिल्म 'पुष्पा-2' साल 2024 में रिलीज होगी.

ये भी पढे़ं : Pushpa- The Rule Teaser : 'पुष्पा-2' का धांसू टीजर रिलीज, अल्लू अर्जुन ने मारी दहाड़, बोले- अब रूल पुष्पा का..

ABOUT THE AUTHOR

...view details