बेंगलुरु:बिग बॉस कन्नड़ के कंटेस्टेंट वर्थुर संतोष को वन अधिकारियों ने बाघ के पंजे पहनने के आरोप में गिरफ्तार किया, जिसके बाद मशहूर हस्तियों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. एक्टर थुगुदीप दर्शन, विनय गुरुजी और बिदानगेरे के शनेश्वर मंदिर के पुजारी धनंजय गुरुजी सहित वन अधिकारियों से शिकायत की गई है. जैसे ही सेलिब्रिटी की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुई, सर्व संगठन संघ, जनता पार्टी समेत कई संगठनों ने एक्टर दर्शन के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई.
अभिनेता और राजनेता निखिल कुमारस्वामी पर टाइगर क्लॉ डॉलर पहनने का आरोप लगने पर उन्होंने इस पर सफाई दी है. उन्होंने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा है, 'मैंने जो बाघ के पंजे का पेंडेंट पहना हुआ था वह नकली था, असली नहीं. यह मेरी शादी के दौरान एक गिफ्ट में मिला था. मेरे पास वह अब भी है. संबंधित अधिकारी सत्यापन कर सकते हैं. मेरा अनुरोध है कि किसी को भी ऐसी खबर नहीं फैलानी चाहिए जो सच्चाई से दूर हो.'
जनता जनता पार्टी, सर्व संगठन संघ सहित विभिन्न संगठनों ने आज मल्लेश्वर में वन अधिकारी के कार्यालय में जाकर बाघ के पंजे जैसा ताबीज पहनने वाले अभिनेता दर्शन के खिलाफ शिकायत दी. दर्शन ने अपनी गर्दन पर बाघ के पंजे का टैटू बनवाया है जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जनता पार्टी के प्रदेश सचिव नागेश ने शिकायत में उल्लेख किया है कि वन्यजीव संरक्षण अधिनियम 1972 के तहत बाघ, शेर, हिरण जैसे जंगली जानवरों को मारना और उनके पंजे, खाल, सींग आदि रखना और बेचना वन एवं वन्यजीव संरक्षण अधिनियम का स्पष्ट उल्लंघन है.