मुंबई : आदित्य रॉय कपूर और मृणाल ठाकुर-स्टारर 'गुमराह' का एक नया गाना रिलीज हो गया है. 'अल्लाह दे बंदे' टाइटल वाले इस भावपूर्ण ट्रैक को मिथुन, जुबिन नौटियाल, अमन त्रिखा ने गाया है. गुमराह', नवोदित वरदान केतकर द्वारा अभिनीत है. गुमराह तेलुगू फिल्म 'थाडम' की आधिकारिक रीमेक है, जो कि साल 2019 में रिलीज हुई थी. फिल्म में आदित्य एक पुलिस वाले की रूप में मृणाल ठाकुर के साथ दोहरी भूमिका निभाते नजर आएंगे.
बता दें कि फिल्म मेकर्स ने हाल ही में फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया था, जिसे की काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिलता नजर आ रहा है. ट्रेलर में एक मर्डर मिस्ट्री दिखाई गई है, जिसने पुलिस और फिल्म के अन्य कैरेक्टर्स को हैरत में डालने का काम किया है. वहीं, अपने किरदार के बारे में बात करते हुए, एक्टर आदित्य रॉय कपूर ने साझा कर कहा कि फिल्म में दोहरी भूमिका निभाना काफी चुनौतीपूर्ण था. उन्होंने आगे कहा कि दरअसल मैं भी खुद को आगे बढ़ाना चाहता था और खुद को चुनौती देना चाहता था...इसलिए मैने गुमराह का हिस्सा बनने में दिलचस्पी दिखाई और अपने चुनौतीपूर्ण रोल को स्वीकार किया.