दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

आलिया से रणबीर तक शाहीन भट्ट ने बर्थडे पर शेयर कीं कपूर फैमिली संग यादगार तस्वीरें, राहा की इस चीज की दिखलाई झलक - शाहीन भट्ट कपूर फैमिली फोटो

Shaheen Bhatt Birthday: आलिया भट्ट की बहन शाहीन भट्ट का आज जन्मदिन है. अपने इस खास दिन पर शाहीन ने सोशल मीडिया पर थ्रोबैक तस्वीरें शेयर की है, जिसमें आलिया भट्ट और उनकी बेटी राहा की स्पेशल झलक देखने को मिलेगी. देखें तस्वीरें...

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 28, 2023, 12:46 PM IST

मुंबई:आलिया भट्ट को अक्सर अपनी प्यारी बहन शाहीन भट्ट के साथ कई जगहों पर स्पॉट किया गया है. हाल ही में भट्ट सिस्टर्स को फिल्मफेयर अवॉर्ड्स में देखा गया था. आलिया के सपोर्टर के तौर पर उनके साथ देनी वाली शाहीन आज, 28 नवंबर को अपना 35वां जन्मदिन मना रही है. अपने इस खास दिन को उन्होंने अपने फॉलोअर्स के लिए एक दिल छू लेने वाले तोहफे के साथ मनाया. साथ ही उन्होंने सोशल मीडिया पर अपने परिवार के साथ बिताए गए खास पलों को भी साझा किया है.

थ्रोबैक तस्वीरों में से पहली तस्वीर उनकी बहन आलिया भट्ट के साथ की है, जिसमें आलिया सूरज की रोशनी में सेल्फी लेती नजर आ रही हैं. वहीं दूसरी तस्वीर उनके मम्मी-पापा और बहन के साथ की है. तस्वीर में शाहीन अपने माता-पिता, महेश भट्ट और सोनी राजदान के साथ दिख रही हैं.

तीसरी तस्वीर की बात करें तो इसमें एक छोटी सी पीच कलर की कुर्सी दिखाई गई है, जिस पर राहा लिखा हुआ है. इसके बाद की तस्वीर में शाहीन को आलिया और मां सोनी राजदान के साथ कपूर फैमिली को देखा जा सकता है. फोटो में रणबीर कपूर , नीतू कपूर, रिद्धिमा कपूर साहनी और समारा साहनी दिख रहे हैं. अगली में शाहीन को अपनी मां और आंटी के साथ सेल्फी क्लिक करती नजर आ रही हैं.

शाहीन के खजाने में उसके भाई-बहनों, राहुल भट्ट और पूजा भट्ट के साथ स्नैपशॉट भी शामिल है. यादगार पलों में आलिया और रणबीर की मेहंदी सेरेमनी की एक तस्वीर भी देखी जा सकती है. इस तस्वीर में शाहीन अपने जीजा के साथ पोज देती नजर आ रही है. शाहीन के इस पोस्ट पर उनके फैंस और दोस्त जन्मदिन की बधाइयां दी है.

यह भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details