मुंबई:आलिया भट्ट को अक्सर अपनी प्यारी बहन शाहीन भट्ट के साथ कई जगहों पर स्पॉट किया गया है. हाल ही में भट्ट सिस्टर्स को फिल्मफेयर अवॉर्ड्स में देखा गया था. आलिया के सपोर्टर के तौर पर उनके साथ देनी वाली शाहीन आज, 28 नवंबर को अपना 35वां जन्मदिन मना रही है. अपने इस खास दिन को उन्होंने अपने फॉलोअर्स के लिए एक दिल छू लेने वाले तोहफे के साथ मनाया. साथ ही उन्होंने सोशल मीडिया पर अपने परिवार के साथ बिताए गए खास पलों को भी साझा किया है.
थ्रोबैक तस्वीरों में से पहली तस्वीर उनकी बहन आलिया भट्ट के साथ की है, जिसमें आलिया सूरज की रोशनी में सेल्फी लेती नजर आ रही हैं. वहीं दूसरी तस्वीर उनके मम्मी-पापा और बहन के साथ की है. तस्वीर में शाहीन अपने माता-पिता, महेश भट्ट और सोनी राजदान के साथ दिख रही हैं.