दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

आलिया भट्ट का 'All Girl' बेबी शॉवर करेंगी मां सोनी राजदान और सासू मां नीतू कपूर, जानिए कब - all girl baby shower

Alia Bhatt 'All Girl' बेबी शॉवर : आलिया भट्ट की सासू मां नीतू कपूर और मां सोनी राजदान भट्ट मिलकर एक 'ऑल गर्ल' बेबी शॉवर करने जा रहे हैं. जानि कब होगा प्रोग्राम.

Etv Bharat आलिया भट्ट
Etv Bharat आलिया भट्ट

By

Published : Sep 14, 2022, 11:51 AM IST

Updated : Sep 14, 2022, 11:56 AM IST

हैदराबाद : बॉलीवुड की 'गंगूबाई' आलिया भट्ट पेट से हैं और कुछ समय बाद वह पति रणबीर कपूर के पहले बच्चे की मां बन जाएंगी. आलिया के फैंस को भी कपल के पहले बच्चे का बेसब्री से इंतजार है. किसी लड़की के लिए मां बनना उसकी जिंदगी के सबसे बड़े अनुभव में से एक हैं. इस बीच प्रेग्नेंसी के समय में लड़की की गोद भराई सेलिब्रेशन भी खास महत्व रखता है. अब आलिया भट्ट की गोद भराई की खबरें जोर पकड़ रही हैं.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आलिया भट्ट की सासू मां नीतू कपूर और मां सोनी राजदान भट्ट मिलकर एक 'ऑल गर्ल' बेबी शॉवर की प्लानिंग कर रही हैं. कहा जा रहा है कि आलिया भट्ट का बेबी शॉवर का प्रोग्राम सितंबर के अंत में किया जाएगा, जिसमें कई रिश्तेदार और खास दोस्त भी शामिल होंगे.

बता दें, रणबीर कपूर और आलिया भट्ट ने इस साल 14 अप्रैल को शाही रचाई थी और वहीं, शादी के ढाई महीने बाद 27 जून को आलिया-रणबीर ने फैंस को गुडन्यूज दी थी कि वे पेरेंट्स बनने वाले हैं. आलिया-रणबीर के फैंस इस गुडन्यूज को सुन बहुत गदगद हुए थे और उन्होंने कपल को जी भरकर सोशल मीडिया पर शुभकामनाएं दी थीं.

णबीर-आलिया की पहली फिल्म हिट?

बता दें, रणबीर-आलिया की साथ में पहली फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' बीती 9 सितंबर को रिलीज हो चुकी है. मीडिया की मानें तो फिल्म बॉक्स पर अच्छा बिजनेस कर रही है और इसने बॉलीवुड के सूखे को खत्म कर दिया है. बताया जा रहा है कि फिल्म की कमाई 250 करोड़ रुपये तक हो गई है. फिल्म में रणबीर-आलिया के अलावा शाहरुख खान, नागार्जुन, अमिताभ बच्चन और मौनी रॉय अहम किरदारों में देखे जा रहे हैं.

ये भी पढे़ं: आयुष्मान खुराना को पत्नी ताहिरा ने दी जन्मदिन की ढेरों बधाई, बोलीं- कमाल इंसान हो

Last Updated : Sep 14, 2022, 11:56 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details