हैदराबाद : बॉलीवुड की 'गंगूबाई' आलिया भट्ट पेट से हैं और कुछ समय बाद वह पति रणबीर कपूर के पहले बच्चे की मां बन जाएंगी. आलिया के फैंस को भी कपल के पहले बच्चे का बेसब्री से इंतजार है. किसी लड़की के लिए मां बनना उसकी जिंदगी के सबसे बड़े अनुभव में से एक हैं. इस बीच प्रेग्नेंसी के समय में लड़की की गोद भराई सेलिब्रेशन भी खास महत्व रखता है. अब आलिया भट्ट की गोद भराई की खबरें जोर पकड़ रही हैं.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आलिया भट्ट की सासू मां नीतू कपूर और मां सोनी राजदान भट्ट मिलकर एक 'ऑल गर्ल' बेबी शॉवर की प्लानिंग कर रही हैं. कहा जा रहा है कि आलिया भट्ट का बेबी शॉवर का प्रोग्राम सितंबर के अंत में किया जाएगा, जिसमें कई रिश्तेदार और खास दोस्त भी शामिल होंगे.
बता दें, रणबीर कपूर और आलिया भट्ट ने इस साल 14 अप्रैल को शाही रचाई थी और वहीं, शादी के ढाई महीने बाद 27 जून को आलिया-रणबीर ने फैंस को गुडन्यूज दी थी कि वे पेरेंट्स बनने वाले हैं. आलिया-रणबीर के फैंस इस गुडन्यूज को सुन बहुत गदगद हुए थे और उन्होंने कपल को जी भरकर सोशल मीडिया पर शुभकामनाएं दी थीं.