दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Alia Bhatt : हॉलीवुड डेब्यू 'हार्ट ऑफ स्टोन' में नहीं चला आलिया भट्ट का जादू, जानिए कहां मात खा गई फिल्म - Alia Bhatt Heart of Stone

Alia Bhatt : आलिया भट्ट की हॉलीवुड डेब्यू फिल्म हार्ट ऑफ स्टोन रिलीज हो चुकी है. आलिया भट्ट का फिल्म में शानदार रोल है और फिल्म में उनकी परफॉर्मेंस दमदार बताई जा रही है. वहीं, कहा जा रहा है कि फिल्म कहानी में दम नहीं है, जिससे आलिया का हॉलीवुड डेब्यू का हिट होना मुश्किल है.

Alia Bhatt
हॉलीवुड में आलिया भट्ट

By

Published : Aug 11, 2023, 11:40 AM IST

Updated : Aug 11, 2023, 12:22 PM IST

मुंबई : बॉलीवुड की 'गंगूबाई' आलिया भट्ट ने अब हॉलीवुड की राह पकड़ ली है. आलिया की हॉलीवुड डेब्यू स्पाई थ्रिलर सीरीज 'हार्ट ऑफ स्टोन' रिलीज हो चुकी है. आलिया भट्ट हॉलीवुड की फीमेल एजेंट और वंडर वूमन फेम गैल गडौट और जैमी डॉर्न स्टारर फिल्म हार्ट स्टोन में अहम रोल प्ले कर रही हैं. टॉम हार्पर के निर्देशन में बनी हार्ट ऑफ स्टोन नेटफ्लिक्स पर आज 11 अगस्त को रिलीज हो चुकी है. आलिया भट्ट अपने हॉलीवुड डेब्यू को लेकर बेहद एक्साइटेड थी और आखिर 11 अगस्त को वो दिन आ ही गया जब आलिया की हॉलीवुड में एंट्री हो गई.

स्किप्ट में नहीं दम, फीकी पड़ीं आलिया भट्ट

नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई हार्ट ऑफ स्टोन की कहानी को कमजोर बताया जा रहा है. साथ ही कहा जा रहा है कि आलिया भट्ट का हॉलीवुड डेब्यू सीरीज की कमजोर कहानी की वजह से हिट होना मुश्किल है. वहीं, कहा तो यह भी जा रहा है कि आलिया ने फिल्म में हैकर केया धवन का किरदार काफी बखूबी निभाया है. फिल्म आलिया एक विलेन का रोल प्ले कर रही हैं, लेकिन फिल्म आलिया ज्यादातर जगह एक्टिंग में कमजोर साबित हो रही हैं.

कहा जा सकता है कि आलिया भट्ट अपने हॉलीवुड डेब्यू से कुछ कमाल नहीं कर सकी हैं. वहीं, फिल्म को कई फिल्म एक्सपर्ट ने 2 से 2.50 स्टार ही दिए हैं. इतना ही नहीं इस सीरीज को प्रियंका चोपड़ा की पिछली रिलीज सीरीज 'सिटाडेल' का कॉपी भी बताया जा रहा है.

लेकिन, सीरीज में कुछ एक्शन सीन्स दमदार बताए जा रहे हैं और लीड स्टारकास्ट के काम की तारीफ हो रही है, लेकिन आखिर में ज्यादा रिव्यू में बात सामने आई है कि फिल्म की स्क्रिप्ट ने आलिया भट्ट के हॉलीवुड डेब्यू के हिट होने पर पानी फेर दिया है.

ये भी पढे़ं : RRKPK Collection Day 14: 'रॉकी और रानी...' की धीमी रफ्तार बरकरार, फटाफट देखें फिल्म के 14वें दिन का कलेक्शन
Last Updated : Aug 11, 2023, 12:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details