मुंबई: रश्मिका मंदाना का कुछ दिन पहले डीपफेक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. वहीं, कुछ दिनों के बाद बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ और काजोल का भी डीपफेक वीडियो सामने आया. इन एक्ट्रेसेस के बाद अब नेशनल अवॉर्ड विनर आलिया भट्ट का भी चेहरा डीपफेक में जुड़ गया है. आलिया के विकृत चेहरे वाला एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वायरल फोटोज में आलिया भट्ट के चेहरे को एक अलग महिला के ऊपर एडिट किया गया है.
डीपफेक विवादों में जुड़ा आलिया भट्ट का एक वायरल फोटो सोशल मीडिया पर सामने आया है. फोटो में एक लड़की को स्काई कलर के फ्लोरल को-ऑर्ड सेट पहने हुए दिखाया गया है, जिसे एडिट करके आलिया भट्ट का चेहरा लगा दिया गया है. वह कैमरे की ओर इशारे करती दिख रही है. लगातार हो रहे इन घटनाओं ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के उपयोग पर चिंताएं बढ़ा दी हैं.