हैदराबाद :बॉलीवुड का स्टार कपल रणबीर कपूर और आलिया भट्ट कपूर के लिए आज का दिन बेहद खास है. इस दिन रणबीर अपनी इकलौती बहन और आलिया अपनी ननद रिद्धिमा कपूर साहनी का बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. इस खास मौके पर आलिया भट्ट और उनकी सासू मां नीतू कपूर ने रिद्धिमा कपूर को बर्थडे विश कर खूबसूरत तस्वीरें शेयर की हैं. रिद्धिमा आज 15 अगस्त को अपना 43वां बर्थडे मना रही हैं. रिद्धिमा भाई रणबीर कपूर से बढ़ी हैं और शादी कर अपना घर बहुत पहले ही बसा चुकी हैं. रिद्धिमा एक फैशन डिजाइनर हैं और ज्वेलरी सेक्टर में भी सक्रिय हैं.
आलिया भट्ट ने अपनी ननद को जन्मदिन की बधाई देते हुए लिखा है, मेरी फेवरेट को जन्मदिन की बधाई, आपको मेरा ढेर सारा प्यार. आलिया ने अपनी ननद की एक ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर भी शेयर की है.