दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

'ब्रह्मास्त्र' की प्रमोशन पर आलिया भट्ट ने पहना 'बेबी ऑन बोर्ड' लिखा गुलाबी सूट, अब हो रहीं ट्रोल - आलिया भट्ट गुलाबी सूट

ब्रह्मास्त्र की प्रमोशन के दौरान आलिया भट्ट गुलाबा सूट पहनकर पहुंची थी और इस पर उन्होंने बेबी ऑन बोर्ड लिखवाया हुआ था, जो काफी वायरल हो रहा है.

Etv Bharat आलिया भट्ट
Etv Bharatआलिया भट्ट

By

Published : Sep 3, 2022, 9:38 AM IST

हैदराबाद:बॉलीवुड का न्यूलीवेड रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की साथ में पहली फिल्म ब्रह्मास्त्र की रिलीज की उलटी गिनती शुरू हो गई है. फिल्म ब्रह्मास्त्र आगामी 9 सितंबर को दुनियाभर में रिलीज होने जा रही है. रणबीर और आलिया अपनी पहली फिल्म को लेकर जितने एक्साइटेड हैं, उतने नर्वस भी. फिलहाल बीते कई दिनों से कपल फिल्म की प्रमोशन में जुटा है. अब कपल को बीती रात हैदराबाद में फिल्म की प्रमोशन करते देखा गया, जहां प्रेग्नेंट आलिया भट्ट सोशल मीडिया यूजर्स के निशाने पर आ गईं.

हैदराबाद में फिल्म ब्रह्मास्त्र का प्रमोशन करने पति रणबीर कपूर संग हैदराबाद पहुंचीं आलिया भट्ट यहां खूबसूरत ड्रेस में नजर आईं. आलिया ने पिंक रंगा का शरारा पहना हुआ था. इस ड्रेस में आलिया का लुक कमाल लग रहा था. आलिया प्रेग्नेंसी में टूर कर फिल्म ब्रह्मास्त्र का प्रमोशन कर रहे हैं.

आलिया के इस खूबसूरत गुलाबी सूट की जितनी तारीफ की जाए उतनी ही कम है. यह सूट इसलिए भी खास था क्योंकि इसके बैकसाइड पर 'बेबी ऑन बोर्ड' लिखा हुआ था, जिसे देख फैंस खुश हुए तो चौंके थी. आलिया ने मुड़कर फैंस को यह टैगलाइन दिखाई. फैंस को आलिया का यह अंदाज बहुत पंसद आया. इधर, कुछ फैंस ऐसे भी थे, जिन्हें आलिया का यह अंदाज पसंद नहीं आया.

वहीं, रणबीर कपूर ने फैंस को इंप्रेस करने के लिए प्रमोशन के दौरान तेलुगू भाषा में स्पीच भी दी.

बता दें, बीती रात प्रमोशन के दौरान रणबीर और आलिया के अलावा एस.एस राजामौली करण जौहर, नागार्जुन, जूनियर एनटीआर और मौनी रॉय भी मौजूद थी. इन सभी ने आलिया भट्ट को अपकमिंग बेबी के लिए शुभकामनाएं और ढेर सारा प्यार दिया.

बता दें, हाल ही में खुलासा हुआ है कि फिल्म ब्रह्मास्त्र का बजट 410 करोड़ रुपये है. इस फिल्म का निर्देशन रणबीर कपूर के दोस्त अयान मुखर्जी ने किया है. इससे पहले रणबीर और अयान की जोड़ी ने फिल्म 'ये जवानी है दिवानी' बनाई थी, जो फैंस को बहुत पसंद आई थी.

ये भी पढे़ं : करण जौहर ने ब्रह्मास्त्र से दिखाई शाहरुख खान की झलक, वानरास्त्र के रूप में दिखे किंग खान

ABOUT THE AUTHOR

...view details