हैदराबाद:बॉलीवुड का न्यूलीवेड रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की साथ में पहली फिल्म ब्रह्मास्त्र की रिलीज की उलटी गिनती शुरू हो गई है. फिल्म ब्रह्मास्त्र आगामी 9 सितंबर को दुनियाभर में रिलीज होने जा रही है. रणबीर और आलिया अपनी पहली फिल्म को लेकर जितने एक्साइटेड हैं, उतने नर्वस भी. फिलहाल बीते कई दिनों से कपल फिल्म की प्रमोशन में जुटा है. अब कपल को बीती रात हैदराबाद में फिल्म की प्रमोशन करते देखा गया, जहां प्रेग्नेंट आलिया भट्ट सोशल मीडिया यूजर्स के निशाने पर आ गईं.
हैदराबाद में फिल्म ब्रह्मास्त्र का प्रमोशन करने पति रणबीर कपूर संग हैदराबाद पहुंचीं आलिया भट्ट यहां खूबसूरत ड्रेस में नजर आईं. आलिया ने पिंक रंगा का शरारा पहना हुआ था. इस ड्रेस में आलिया का लुक कमाल लग रहा था. आलिया प्रेग्नेंसी में टूर कर फिल्म ब्रह्मास्त्र का प्रमोशन कर रहे हैं.
आलिया के इस खूबसूरत गुलाबी सूट की जितनी तारीफ की जाए उतनी ही कम है. यह सूट इसलिए भी खास था क्योंकि इसके बैकसाइड पर 'बेबी ऑन बोर्ड' लिखा हुआ था, जिसे देख फैंस खुश हुए तो चौंके थी. आलिया ने मुड़कर फैंस को यह टैगलाइन दिखाई. फैंस को आलिया का यह अंदाज बहुत पंसद आया. इधर, कुछ फैंस ऐसे भी थे, जिन्हें आलिया का यह अंदाज पसंद नहीं आया.