दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

WATCH : पति रणबीर कपूर को एयरपोर्ट लेने पहुंचीं आलिया भट्ट हुईं ट्रोल, यूजर्स बोले- क्या उन्हें घर का पता नहीं मालूम - Ranbir Kapoor

WATCH :आलिया भट्ट स्टार पति रणबीर कपूर को मुंबई एयरपोर्ट लेने पहुंची थीं. रणबीर दिल्ली से एक फैशन शो से लौटे थे और अब आलिया इस बात पर ट्रोल हो रही हैं कि वो पति एयरपोर्ट लेने क्यों गईं.

Alia Bhatt
रणबीर कपूर

By

Published : Jul 29, 2023, 9:54 AM IST

Updated : Jul 29, 2023, 10:24 AM IST

हैदराबाद : रणबीर कपूर बीती रात इंडिया काउचर वीक 2023 में रैंप वॉक करते देखे गए. यहां एक्टर को फैशन डिजाइनर कुणाल रावल के शानदार आउटफिट में देखा गया था. वहीं, शो खत्म कर रणबीर कपूर दिल्ली से वापसी मुंबई पहुंचे. रणबीर कपूर की स्टार वाइफ आलिया भट्ट उन्हें मुंबई एयरपोर्ट पहुंची थीं. रणबीर कपूर को एयरपोर्ट पर ग्रे फ्री-स्टाइल कॉस्ट्यूम में स्पॉट किया गया. वहीं, आलिया भट्ट कार में ही बैठी रहीं और अपने स्टार हसबैंड संग घर के लिए रवाना हो गई. अब जब यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो हुआ तो यूजर्स ने आलिया को ट्रोल करना शुरू कर दिया. आइए जानते हैं आखिर क्या हो बोल रहे हैं यूजर्स इस स्टार कपल के बारे में.

रणबीर कपूर और आलिया भट्ट इन दिनों खूब चर्चा में हैं. राहा के मम्मी-पापा आए दिन अपने काम के चलते चर्चा में आत रहते हैं. अब एक बार फिर वह टॉक ऑफ द टाउन हैं. दरअसल, आलिया भट्ट अपने स्टार पति को मुंबई एयरपोर्ट लेने पहुंची थी, जिस पर वह ट्रोल हो गई हैं.

क्या-क्या बोल रहे यूजर्स

एक यूजर ने लिखा है, क्या रणबी कपूर को घर का पता नहीं मालूम, क्या वो घर का रास्ता भटक जाएंगे.' एक यूजर ने लिखा है, इनक रोज-रोज नए ड्रामे हैं'. इतना ही नहीं रणबीर कपूर को उनके एयरपोर्ट लुक पर भी ट्रोल किया जा रहा है. एक ने लिखा है, क्या बकवास कपड़े पहने हैं. अब जो इस स्टार कपल को पसंद करता है, वो इनके वीडियो पर रेड हार्ट इमोजी शेयर कर आगे बढ़ रहा है.

बता दें, आलिया भट्ट की बीती 28 जुलाई को फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी रिलीज हुई है, जिसमें ओपनिंग डे पर 10 से 11 करोड़ का बिजनेस किया है.

ये भी पढे़ं : WATCH : स्टार हसबैंड रणबीर कपूर की रैंप वॉक पर दिल हार बैठीं आलिया भट्ट, यूजर्स बोले- इन्हें रणवीर सिंह से दूर रखो
Last Updated : Jul 29, 2023, 10:24 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details