मुंबई: आलिया भट्ट इन दिनों अपनी आगामी फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' के प्रमोशन में व्यस्त हैं. इसी बीच 'गंगूबाई' प्राइम वीडियो के एक प्रोग्राम के लिए दिल्ली पहुंची. एक्ट्रेस मुख्य अतिथि की तौर पर प्रोग्राम में शिरकत की. इस खास पल को एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर एक थैंक्यू नोट के साथ शेयर किया है.
आलिया भट्ट ने गुरुवार को अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर अपनी प्राइम वीडियो के प्रोग्राम की तस्वीरें शेयर की है, जिसमें वह ब्लैक कलर की खूबसूरत साड़ी में नजर आ रही हैं. इन तस्वीरों को शेयर करते हुए आलिया ने कैप्शन में एक थैंक्यू नोट लिखा है, 'दिल्ली के लिए क्वीक ट्रीप की और 'मिशन स्टार्ट अब' का समर्थन करने के लिए दिल से बात की. भारत में जमीनी स्तर के उद्यमियों की खोज की इस पहल के समर्थन के लिए भारत सरकार के प्रिंसिपल साइंटिफिक एडवाइजर अजय कुमार सूद जी को बहुत धन्यवाद.'