दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Alia Bhatt: गंगूबाई ने 'मिशन स्टार्ट अब' का किया समर्थन, कहा- थैंक्यू PSA - Mission Start Ab

बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने सोशल मीडिया पर एक नया पोस्ट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने भारत सरकार के प्रिंसिपल साइंटिफिक एडवाइजर का शुक्रियादा किया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jul 13, 2023, 9:47 PM IST

Updated : Jul 13, 2023, 9:54 PM IST

मुंबई: आलिया भट्ट इन दिनों अपनी आगामी फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' के प्रमोशन में व्यस्त हैं. इसी बीच 'गंगूबाई' प्राइम वीडियो के एक प्रोग्राम के लिए दिल्ली पहुंची. एक्ट्रेस मुख्य अतिथि की तौर पर प्रोग्राम में शिरकत की. इस खास पल को एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर एक थैंक्यू नोट के साथ शेयर किया है.

आलिया भट्ट ने गुरुवार को अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर अपनी प्राइम वीडियो के प्रोग्राम की तस्वीरें शेयर की है, जिसमें वह ब्लैक कलर की खूबसूरत साड़ी में नजर आ रही हैं. इन तस्वीरों को शेयर करते हुए आलिया ने कैप्शन में एक थैंक्यू नोट लिखा है, 'दिल्ली के लिए क्वीक ट्रीप की और 'मिशन स्टार्ट अब' का समर्थन करने के लिए दिल से बात की. भारत में जमीनी स्तर के उद्यमियों की खोज की इस पहल के समर्थन के लिए भारत सरकार के प्रिंसिपल साइंटिफिक एडवाइजर अजय कुमार सूद जी को बहुत धन्यवाद.'

तस्वीरों में आलिया ब्लैक एंड व्हाइट कलर की साड़ी नजर आ रही हैं. उन्होंने अपने बालों को पीछे की ओर बांध रखा है. उन्होंने लाइट मेकअप के साथ अपने लुक को पूरा किया है. इस ट्रेडिशनल लुक में आलिया बेहद खूबसूरत लग रही हैं.

बता दें कि अमेजन की स्ट्रीमिंग सर्विस प्राइम वीडियो ने बुधवार को सात-एपिसोड की सीरीज 'मिशन स्टार्ट अब' की घोषणा की थी, जिसमें 10 शुरुआती स्टेज के फाउंडर्स और उनके स्टार्टअप की जर्नी को दिखाया जाएगा, जो भारत के अगले यूनिकॉर्न बनने के लिए प्रतिस्पर्धा करेंगे. प्राइम वीडियो के इस प्रोग्राम में आलिया भट्ट मुख्य अतिथि के तौर पहुंची थीं.

यह भी पढ़ें:

Last Updated : Jul 13, 2023, 9:54 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details