दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Alia Bhatt : मूवी नाइट के लिए निकलीं आलिया भट्ट, मां सोनी राजदान और बहन संग हुईं स्पॉट - आलिया भट्ट का वर्क फ्रंट

बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट को शनिवार रात पीवीआर जुहू में उनकी मां सोनी राजदान और बहन शाहीन भट्ट के साथ देखा गया. फिल्म देखने के बाद तीनों को थिएटर के बाहर स्पॉट किया गया.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Apr 9, 2023, 8:19 AM IST

मुंबई :बॉलीवुड की 'गंगूबाई' एक्ट्रेस आलिया भट्ट पिछले साल अपनी अपकमिंग रोमांटिक फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' के कश्मीर शेड्यूल के साथ काम पर वापसी की है. उन्होंने हाल ही में फिल्म की शूटिंग पूरी की हैं. आलिया को शनिवार देर रात मुंबई के जुहू में देखा गया. इस दौरान वह अपनी मां सोनी राजदान और बड़ी बहन शाहीन भट्ट के साथ नजर आईं.

गंगूबाई काठियावाड़ी की एक्ट्रेस को शनिवार की रात पीवीआर जुहू में देखा गया, जब तीनों मूवी नाइट के लिए निकले थे. पैपराजी ने आलिया भट्ट, शाहीन भट्ट और उनकी मां सोनी राजदान को थिएटर से बाहर निकलते वक्त कैमरे में कैद किया. आलिया भट्ट ने डेनिम-ऑन-डेनिम लुक में सुपर कम्फ़र्टेबल आउटफिट को चुना, जिसे उन्होंने स्काई ब्लू कलर और मैचिंग वाइड-लेग फ्रिंजेड ट्राउज़र्स के साथ पेयर किया था. उसने गुच्ची क्रॉसबॉडी बैग, स्लिप-ऑन फुटवियर और नो-मेकअप लुक के साथ अपने लुक को पूरा किया. वहीं, शाहीन भट्ट क्रीमी व्हाइट टॉप और ब्लू जींस में काफी खूबसूरत लग रही थी. जबकि उनकी मां सोनी राजदान व्हाइट टॉप और ब्लू जींस में स्टाइलिश मॉम लग रही थीं.

आलिया भट्ट का वर्क फ्रंट
आलिया भट्ट करण जौहर की आने वाली रोमांटिक कॉमेडी फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' के साथ बड़े पर्दे पर वापसी कर रही हैं. वह फिल्म में रानी की मुख्य भूमिका निभा रही हैं, जिसमें रणवीर सिंह रॉकी के रूप में नजर आएंगे. इसके अलावा गंगूबाई एक्ट्रेस के पाइपलाइन में फरहान अख्तर की निर्देशित आगामी फिल्म 'जी ले जरा' भी है, जिसमें वह प्रियंका चोपड़ा और कैटरीना कैफ संग ऑनस्क्रीन शेयर करती नजर आएंगी.

यह भी पढ़ें :Ranveer-Alia in Kashmir : शूटिंग के लिए कश्मीर पहुंचे आलिया-रणवीर, देखें

ABOUT THE AUTHOR

...view details