दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Alia Bhatt : गुच्ची की ग्लोबल एंबेसडर बनने के बाद यहां स्पॉट हुईं आलिया, जानें कहां चलीं 'गंगूबाई' - आलिया भट्ट इवेंट

Alia Bhatt : गुच्ची की ग्लोबल एंबेसडर बनकर भारत के लिए इतिहास रचने वाली आलिया भट्ट अब यहां स्पॉट हुई हैं. आलिया व्हाइट पैंट सूट पहनकर इस इवेंट में पहुंची हैं.

Alia Bhatt
गुच्ची की ग्लोबल

By

Published : May 12, 2023, 11:38 AM IST

Updated : May 12, 2023, 12:13 PM IST

मुंबई :बॉलीवुड की स्टार एक्ट्रेस, हैंडसम एक्टर रणबीर कपूर की पत्नी और राहा कपूर की मम्मी आलिया भट्ट इन दिनों सातवें आसमान पर है. एक्ट्रेस को बीते दिन इंटरनेशनल फैशन ब्रांड गुच्ची का ग्लोबल एंबेडसडर चुना गया. इस खबर को आलिया भट्ट ने सोशल मीडिया पर शेयर कर अपने फैंस को चिल करने का बड़ा मौका दिया था. आलिया भट्ट ने इस गुडन्यूज के साथ अपनी ग्लैमर से भरी तस्वीरें भी शेयर की थीं. अब इतने बड़े अचीवमेंट के बाद आलिया भट्ट को मुंबई में स्पॉट किया गया है. आलिया भट्ट यहां एक इवेंट में खूब सजधकर पहुंची हैं. यहां, आलिया भट्ट व्हाइट पैंट-सूट में दिखाई दी हैं.

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा रहा है कि आलिया भट्ट व्हाइट पैंट सूट में बॉस लेडी लुक में कार से निकल एक इवेंट में जाती नजर आ रही है. बताया जा रहा है कि यह एक न्यूज चैनल इवेंट हैं, जहां आलिया इतने रफ एंड टफ स्टाइल में पहुंची हैं.

बता दें, आलिया इस वक्त बहुत खुश हैं. आलिया भट्ट के गुच्ची का ग्लोबल एंबेडसडर बनने पर पूरे कपूर खानदान में खुशी की लहर दौड़ चुकी है. घर का एक-एक सदस्य एक्ट्रेस को बधाई दे रहा है. वहीं, सोशल मीडिया पर तो अभी भी एक्ट्रेस के फैंस उन्हें खूब शुभकामनाएं दे रहे हैं.

आलिया भट्ट के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह फिलहाल अपने पहले हॉलीवुड प्रोजेक्ट हार्ट ऑफ स्टोन से चर्चा में हैं. आलिया भट्ट इस फिल्म में एक्शन करती नजर आएंगी. फैंस को आलिया की इस हॉलीवुड डेब्यू फिल्म का बेसब्री से इंतजार है.

ये भी पढे़ं : Alia Bhatt : इंटरनेशनल फैशन ब्रांड Gucci की पहली भारतीय ग्लोबल एंबेसडर बनीं आलिया भट्ट, फैंस में दौड़ी खुशी की लहर

Last Updated : May 12, 2023, 12:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details