मुंबई :बॉलीवुड की स्टार एक्ट्रेस, हैंडसम एक्टर रणबीर कपूर की पत्नी और राहा कपूर की मम्मी आलिया भट्ट इन दिनों सातवें आसमान पर है. एक्ट्रेस को बीते दिन इंटरनेशनल फैशन ब्रांड गुच्ची का ग्लोबल एंबेडसडर चुना गया. इस खबर को आलिया भट्ट ने सोशल मीडिया पर शेयर कर अपने फैंस को चिल करने का बड़ा मौका दिया था. आलिया भट्ट ने इस गुडन्यूज के साथ अपनी ग्लैमर से भरी तस्वीरें भी शेयर की थीं. अब इतने बड़े अचीवमेंट के बाद आलिया भट्ट को मुंबई में स्पॉट किया गया है. आलिया भट्ट यहां एक इवेंट में खूब सजधकर पहुंची हैं. यहां, आलिया भट्ट व्हाइट पैंट-सूट में दिखाई दी हैं.
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा रहा है कि आलिया भट्ट व्हाइट पैंट सूट में बॉस लेडी लुक में कार से निकल एक इवेंट में जाती नजर आ रही है. बताया जा रहा है कि यह एक न्यूज चैनल इवेंट हैं, जहां आलिया इतने रफ एंड टफ स्टाइल में पहुंची हैं.