हैदराबाद : बॉलीवुड स्टार्स अपनी फिल्मों से ज्यादा अपने वेडिंग, पार्टी, आउटिंग, हॉलीडे और एयरपोर्ट लुक के लिए जाने जाते हैं. बॉलीवुड स्टार्स पर सबसे ज्यादा नजर तब होती हैं, जब वो एयरपोर्ट के लिए निकलते हैं. इस दौरान बॉलीवुड के तकरीबन सभी सेलेब नए-नए और ट्रेंडी लुक में नजर आते हैं. अब आलिया भट्ट को ही देख लीजिए. हाल ही में अपने बॉयफ्रेंड रणबीर कपूर से शादी करने के बाद से आलिया अपने लुक को लेकर सुर्खियां बटोर रही हैं. वैसे आलिया भी अपने आउटफिट का कम ख्याल नहीं रखती हैं.
आलिया एक बार फिर अपने ट्रेंडी एयरपोर्ट लुक में नजर आई हैं. दरअसल, उन्हें बालेंसियोगा ब्रांड की एक ओवरसाइज व्हाइट शर्ट में स्पॉट किया. उनकी पूरी शर्ट पर कंपनी के नाम से डिजाइन बना हुआ था. वहीं, आलिया ने शर्ट के डाउन बटन खोल उसे नीचे से ओपन रखा. शर्ट के नीचे आलिया ने डेनिम शॉर्ट पहना था.
जानकर हैरान होगी कि आलिया की इस साधारण सी दिखने वाली शर्ट की कीमत 1.30 लाख रुपये से ज्यादा है. यह शर्ट कंपनी बालेंसियोगा की आधिकारिक वेबसाइट पर भी उपलब्ध है.