दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

1.81 लाख के हैंडबैग और 1.30 लाख की शर्ट में आलिया भट्ट ने दिखाया कूल समर लुक - आलिया भट्ट समर लुक 2022

आलिया भट्ट ने जो यह व्हाइट रंग की शर्ट पहनी हुई और हाथ में जो बैग है, इसकी कीमत आपके होश उड़ा सकती है.

alia bhatt
आलिया भट्ट

By

Published : Apr 27, 2022, 11:11 AM IST

Updated : Apr 27, 2022, 1:22 PM IST

हैदराबाद : बॉलीवुड स्टार्स अपनी फिल्मों से ज्यादा अपने वेडिंग, पार्टी, आउटिंग, हॉलीडे और एयरपोर्ट लुक के लिए जाने जाते हैं. बॉलीवुड स्टार्स पर सबसे ज्यादा नजर तब होती हैं, जब वो एयरपोर्ट के लिए निकलते हैं. इस दौरान बॉलीवुड के तकरीबन सभी सेलेब नए-नए और ट्रेंडी लुक में नजर आते हैं. अब आलिया भट्ट को ही देख लीजिए. हाल ही में अपने बॉयफ्रेंड रणबीर कपूर से शादी करने के बाद से आलिया अपने लुक को लेकर सुर्खियां बटोर रही हैं. वैसे आलिया भी अपने आउटफिट का कम ख्याल नहीं रखती हैं.

आलिया एक बार फिर अपने ट्रेंडी एयरपोर्ट लुक में नजर आई हैं. दरअसल, उन्हें बालेंसियोगा ब्रांड की एक ओवरसाइज व्हाइट शर्ट में स्पॉट किया. उनकी पूरी शर्ट पर कंपनी के नाम से डिजाइन बना हुआ था. वहीं, आलिया ने शर्ट के डाउन बटन खोल उसे नीचे से ओपन रखा. शर्ट के नीचे आलिया ने डेनिम शॉर्ट पहना था.

जानकर हैरान होगी कि आलिया की इस साधारण सी दिखने वाली शर्ट की कीमत 1.30 लाख रुपये से ज्यादा है. यह शर्ट कंपनी बालेंसियोगा की आधिकारिक वेबसाइट पर भी उपलब्ध है.

लुक को रिच करने के लिए आलिया ने बालों को एक स्लीक पोनीटेल बनाई. उन्होंने गोल्डन हूप इयररिंग्स और ब्लैक सनीज व न्यूड मेकअप अप्लाई किया हुआ है.

वहीं, चौंकाने वाली बात तो यह है कि आलिया ने फ्रांस की सेलिन कंपनी का हैंडबैग कैरी किया हुआ था, जिसकी कीमत 1.81 लाख रुपये से ज्यादा है. आलिया का यह समर लुक भले ही कंप्लीट और गर्मियों के हिसाब से फुल कूल था, लेकिन इसे खरीदने के लिए पसीने छूट जाएंगे.

बता दें, आलिया भट्ट ने 14 अप्रैल को बॉयफ्रेंड रणबीर कपूर संग शादी रचाई थी. रणबीर के वेडिंग रिसेप्शन में कई बॉलीवुड हस्तियों ने दस्तक दी थी.

ये भी पढे़ं : UNSEEN VIDEO: जयमाला के बाद परिजनों से बोले थे रणबीर कपूर, Say hi to my wife

Last Updated : Apr 27, 2022, 1:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details