दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

अपना डीपफेक वीडियो देख शॉक्ड हुईं आलिया भट्ट, अब 'गंगूबाई' ने उठाया ये बड़ा कदम - एक्ट्रेस डीपफेक वीडियो

Alia Bhatt Deepfake Video : बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस में शुमार आलिया भट्ट भी डीपफेक वीडियो का शिकार हो चुकी हैं. अब आलिया भट्ट ने इस ओर अहम कदम उठाते हुए महिलाओं को जागरूक करने के लिए बस यह काम करने को कहा है.

alia bhatt
आलिया भट्ट

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 28, 2023, 11:12 AM IST

Updated : Nov 28, 2023, 11:24 AM IST

हैदराबाद :साउथ फिल्म इंडस्ट्री की खूबसूरत हसीना रश्मिका मंदाना, बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस काजोल और इन दिनों हाईएस्ट पेड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ के बाद अब आलिया भट्ट भी डीपफेक का शिकार हो गई हैं. बीते दिन आलिया भट्ट का डीपफेक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब चला था. AI तकनीक से इस वीडियो में एक लड़की के चेहरे पर आलिया भट्ट का चेहरा लगाकर वीडियो को सोशल मीडिया पर छोड़ दिया गया. यह विवादित वीडियो देखते ही देखते सोशल मीडिया के जरिए घर-घर फैल गया. जब इस वीडियो पर आलिया भट्ट की नजर पड़ी तो उन्होंने इस पर रिएक्ट करते हुए एक्स (पहले ट्विटर) पर एक पोस्ट छोड़ा है और इस हरकत पर महिलाओं को जागरूक करते हुए उन्हें बस एक काम करने के लिए कहा है.

आलिया भट्ट ने उठाया ये कदम

आलिया भट्ट ने अपने वायरल डीपफेक वीडियो को नजरअंदाज ना करते हुए अपने एक्स हैंडल पर एक पोस्ट साझा किया है. इस पोस्ट में आलिया ने लिखा है, एनसीडब्ल्यू इंडिया (The National Commission for Women) द्वारा एक बेहद आवश्यक पहल 'Her Legal Guide', एप, जो हर महिला को इस्तेमाल करना चाहिए, जो संवैधानिक कानून, प्रजनन राइट्स, सीआरपीसी, यौन अपराध और साइबर क्राइम की जानकारी के लिए हर महिला के लिए कारगार साबित होगा, एक सुरक्षित और जागरूक समाज के लिए आज से ही जुड़ें, डाउनलोड करें और सशक्त बनें'.

फैंस कर रहे तारीफ

आलिया भट्ट के इस पोस्ट पर उनके फैंस के उनकी इस पहल की जमकर सराहना कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा है, महिला समाज के साथ-साथ सोशल मीडिया पर भी असुरक्षित हो गई हैं और उनकी निजता और अधिकारों के लिए यह कदम सराहनीय है. वहीं, कई यूजर्स हैं, जिन्होंने आलिया भट्ट के महिला प्रोटेक्शन के इस पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा शेयर करने की अपील की है.

ये भी पढे़ं : फिल्मफेयर ओटीटी अवार्ड्स 2023 में 'डार्लिंग्स' का जलवा, खुशी से आलिया भट्ट-विजय वर्मा ने एक-दूसरे को लगाया गले
Last Updated : Nov 28, 2023, 11:24 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details