मुंबई:फिल्म इंडस्ट्री के मोस्ट लवेबल कपल रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की लाडली राहा कपूर आज (6 नवंबर) 1 साल की हो गई हैं. खास मौके पर राहा को फैमिली के साथ ही फिल्म इंडस्ट्री से भर-भरकर प्यार और आशीर्वाद मिल रहा है. इस खास मौके पर राहा की मम्मा आलिया भट्ट ने बेटी की पहली झलक दिखाते हुए बेबी टाइगर की सोशल मीडिया पर लेटेस्ट तस्वीरें शेयर की है, जिसमें राहा कपूर बेहद क्यूट लग रही हैं.
आलिया भट्ट ने लाडली राहा कपूर की दिखाई क्यूट झलक, बोलीं- Happy Birthday Baby Tiger - baby Tiger Raha Kapoor
Raha Kapoor Photos : बॉलीवुड के स्टार कपल रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की लाडली राहा कपूर आज 1 साल की हो गई हैं. जन्मदिन पर आलिया भट्ट ने तस्वीरें शेयर कर फैंस को राहा की खूबसूरत झलक दिखाई है.
![आलिया भट्ट ने लाडली राहा कपूर की दिखाई क्यूट झलक, बोलीं- Happy Birthday Baby Tiger Etv Bharat](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/06-11-2023/1200-675-19958234-thumbnail-16x9-image.jpg)
Published : Nov 6, 2023, 7:09 PM IST
इंस्टाग्राम अकाउंट पर क्यूट तस्वीरों की सीरीज शेयर कर आलिया भट्ट ने कैप्शन में खूबसूरत नोट भी लिखा. आलिया भट्ट ने लिखा ' हमारा आनंद, हमारा जीवन...हमारी रोशनी! ऐसा लगता है जैसे कल ही हम आपके लिए यह गाना बजा रहे थे और आप मेरे पेट में किक कर रही थीं...कहने को कुछ नहीं है, केवल इतना है कि हम आपको अपने जीवन में पाकर धन्य हैं.. आप हर दिन को एक पूर्ण मलाईदार स्वादिष्ट केक के टुकड़े जैसा महसूस कराती हैं, जन्मदिन मुबारक हो बेबी टाइगर.. हम तुम्हें प्यार से भी ज्यादा प्यार करते हैं.
आगे बता दें कि आलिया भट्ट और रणबीर कपूर पिछले साल 6 नवंबर को पैरेंट्स बने थे. 27 जून 2022 को 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने हॉस्पिटल से सोशल मीडिया पर एक पोस्ट (सोनोग्राफी प्रेग्नेंसी रिपोर्ट) शेयर कर अपने प्रेग्नेंट होने की खुशखबरी फैंस को दी थी. शेयर्ड तस्वीर में आलिया भट्ट बेड पर लेटी हुई और रणबीर उनके पास बैठे नजर आ रहे हैं.