मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने अपनी नई तस्वीरें साझा की हैं, जिसमें उन्होंने पीली साड़ी पहनी हुई है. इस तस्वीर में किसी चीज ने लोगों का ध्यान खींचा है, तो वो है उनका हेयरस्टाइल. फैंस उनके हेयरस्टाइल पर अपनी प्रतिक्रिया देने से खुद को रोक नहीं पा रहे हैं. आइए आपको भी दिखाते हैं राजी एक्ट्रेस की लेटेस्ट तस्वीरों की एक झलक...
आलिया भट्ट ने आज, 15 अगस्त को अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर तस्वीरों की एक सीरीज साझा की है और कैप्शन में फूलों समेत अन्य इमोजी के साथ कैप्शन में लिखा है, 'वहां पीला.'
तस्वीरों में आलिया को येलो कलर की साड़ी और मैचिंग स्लीवलेस ब्लाउज में देखा जा सकता है. उन्होंने नेकलेस और ईयररिंग्स के साथ इसे पेयर किया है. आलिया ने अपने बालों को छोटी चोटी में बांध रखा है. तस्वीरों के लिए आलिया ने मुस्कुराते हुए अलग-अलग पोज दिए हैं.