मुंबई : बॉलीवुड की 'गंगूबाई' आलिया भट्ट और रणबीर कपूर अपनी हैप्पी मैरिड लाइफ में हैप्पी-हैप्पी हैं. कपल अब तो एक बेटी के पेरेंट्स भी हैं. आलिया ने 6 नवंबर 2022 को एक बेटी को जन्म दिया था. रणबीर-आलिया ने बेटी का नाम राहा रखा है, लेकिन कपल ने अभी तक अपनी लाडली बेटी का चेहरा नहीं दिखाया है और फैंस को इसका बेसब्री से इंतजार भी है. अब आलिया ने सोशल मीडिया पर एक बच्ची की तस्वीर साझा की है, जिसपर एक्ट्रेस से यूजर्स तरह-तरह के सवाल कर रहे हैं.
आलिया भट्ट ने एक-एक कर अपने इंस्टाग्राम पर कई बच्चों की तस्वीरें साझा की हैं. इन तस्वीरों में सबसे पहली तस्वीर जिसमें एक बच्ची पिंक रंग के कपड़े पहने बैठी हुई है, पर आलिया के फैंस का ध्यान गया है. इस बच्ची की क्यूटनेस देख आलिया के फैंस को इस पर खूब प्यार आ रहा है.
इधर, आलिया भट्ट के सोशल मीडिया पर इस बच्ची की तस्वीर देख यूजर्स तरह-तरह के सवाल कर रहे हैं. कई यूजर्स इस फूल सी बच्ची को आलिया-रणबीर की बेटी राहा बता रहे हैं, तो कई ऐसे भी हैं जो यह पूछ रहे हैं कि क्या वाकई में यह राहा है.