Alia Bhatt: आलिया भट्ट ने प्रेग्नेंसी के बाद 'तुम क्या मिले' की शूटिंग का एक्सपीरियंस किया साझा, बोलीं- यह आसान नहीं था - रॉकी और रानी की प्रेम कहानी
आलिया भट्ट ने हाल ही में अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया हैंडल पर एक'आस्क मी एनीथिंग' सेशन किया था. एक्ट्रेस ने फैंस द्वारा पूछे गए कई सवालों का जवाब दिये थे. मंगलवार को एक्ट्रेस ने एक फैंस के सवाल का जवाब देते हुए नोट शेयर किया है.
Etv Bharat
By
Published : Jul 4, 2023, 6:55 PM IST
मुंबई:रणवीर सिंह और आलिया भट्ट की आगामी रोमांटिक फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' का ट्रेलर मंगलवार को रिलीज हुआ है. फिल्म का ट्रेलर फैंस को काफी पसंद आया है. इस आलिया भट्ट ने अपनी प्रेग्नेंसी के बाद फिल्म के रोमांटिक गाने 'तुम क्या मिले' की शूटिंग का अपना अनुभव साझा किया है.
आलिया ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर 'आस्क मी एनीथिंग' सेशन किया, जहां उनके कई फैंस ने उनसे उनकी आने वाली फिल्म के बारे में सवाल पूछे. अपने एक फैंस को जवाब देते हुए, 'राजी' एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक तस्वीर साझा की और लिखा, 'यह शूटिंग के आखिरी दिन की बात है. मैं थकी हुई लेकिन संतुष्ट दिख रही हूं. किसी भी प्रोफेशन में एक न्यू मॉम के रूप में काम पर लौटना आसान नहीं होता. आप एक समय में कई भावनाओं को महसूस करते हैं.
आलिया भट्ट की इंस्टाग्राम स्टोरी
"यह शूटिंग का आखिरी दिन था. मैं थकी हुई लेकिन संतुष्ट दिख रही हूं! किसी भी पेशे में एक नई माँ के रूप में काम पर वापस जाना कभी संभव नहीं होगा सहज रहें। आप एक ही समय में विभिन्न भावनाओं को महसूस करते हैं. मैं अपनी टीम और क्रू मेंबर की बहुत आभारी हूं, जिन्होंने मुझे हर कदम पर सपोर्ट किया. मैंने हर जगह न्यू मदर होना फील की. वैभवी मैम मेरे नर्सिंग शेड्यूल के अनुसार अपने शॉट्स की योजना बनाने की कोशिश करती थीं, और जब भी मैं दूर होती थी तो मेरी मां बहन बच्चों की देखभाल करती थीं. लेकिन यह मेरी बच्चियों की कश्मीर की पहली यात्रा थी और पहाड़ों को देखना था उसकी आँखों के माध्यम से बस सब कुछ था.'
मंगलवार को फिल्म के मेकर्स ने फिल्म का ऑफिशियल ट्रेलर जारी किया, जिसे दर्शकों से भारी प्रतिक्रिया मिली. यह फिल्म 28 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए पूरी तरह तैयार है.