दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Alia Bhatt : लाडली राहा को लाड जताते दिखे रणबीर कपूर, शेयर करते ही आलिया भट्ट ने डिलीट की तस्वीर - राहा आलिया

Alia Bhatt : आलिया भट्ट ने 24 अप्रैल को बेटी राहा कपूर की तस्वीर पति रणबीर कपूर संग शेयर की थी, लेकिन कुछ ही मिनटों में आलिया ने यह तस्वीर डिलीट कर दी.

Alia Bhatt
आलिया भट्ट

By

Published : Apr 24, 2023, 5:23 PM IST

मुंबई :बॉलीवुड की गंगूबाई आलिया भट्ट अपना मदरहुड पीरियड इन्जॉय कर रही हैं. बीती 6 नवंबर 2022 को आलिया भट्ट ने एक बेटी को जन्म दिया था. तब से आलिया भट्ट किसी फिल्म में नजर नहीं आई हैं. आलिया भट्ट ने अभी तक अपनी बेटी का चेहरा भी नहीं दिखाया है. वहीं, 24 अप्रैल यानि आज आलिया भट्ट ने बेटी राहा की एक तस्वीर साझा की थी, लेकिन तुरंत इस तस्वीर को डिलीट कर दिया.

इस तस्वीर में रणबीर कपूर अपनी लाडली बेटी राहा से लाड जताते दिख रहे थे. बाप-बेटी के प्यार की आलिया ने यह तस्वीर क्यों डिलीट की पता नहीं. लेकिन कुछ फैंस ने इस तस्वीर पर प्यार जरूर लुटाया था और रणबीर का बेटी के प्रति प्यार देख उनका गुड डैडी बताया था.

बेटी राहा पर प्यार जताते हुए रणबीर कपूर

ताऊ-ताई बने रणबीर-आलिया

बता दें, बीती 23 अप्रैल को कपूर खानदान में एक बार फिर किलकारी गूंजी हैं. बता दें, रणबीर कपूर की बुआ रीमा के बड़े बेटे अरमान जैन की पत्नी ने एक बेटे को जन्म दिया है, जिससे पूरे कपूर खानदान में खुशियों का माहौल है. इस गुड न्यूज को आलिया भट्ट की सास और पुरानी दिग्गज एक्ट्रेस नीतू सिंह ने शेयर किया था.

वहीं, बुआ बनीं करीना कपूर ने भी इस गुडन्यूज को सोशल मीडिया पर अपने फैंस संग साझा किया था. बता दें, अरमान जैन और उनकी पत्नी अनीसा मल्होत्रा पहली संतान का सुख प्राप्त हुआ है. इससे बड़े भाई रणबीर कपूर ताऊ और उनकी पत्नी ताई बन गई हैं.

ऐसे में खानदान में किलकारी गूंजने पर आलिया भट्ट ने भी एक्साइमेंट में बेटी राहा की तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है और फिर डिलीट कर दी.

ये भी पढे़ं : Kapoor Family : बुआ बनीं करीना-करिश्मा, भाई अरमान जैन की पत्नी ने बेटे को दिया जन्म, खुशी से झूमा कपूर खानदान

ABOUT THE AUTHOR

...view details