दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Good News के बाद पहली बार रणबीर के साथ दिखीं आलिया, मिनी ड्रेस में फ्लॉन्ट किया बेबी बंप - आलिया भट्ट रणबीर कपूर

एक्टर आलिया भट्ट और रणबीर कपूर शनिवार को मुंबई में स्पॉट किए गए. जून में प्रेग्नेंसी की घोषणा के बाद दोनों पहली बार एक साथ दिखाई दिए.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Aug 6, 2022, 7:14 PM IST

Updated : Aug 6, 2022, 8:08 PM IST

मुंबई: एक्ट्रेस-प्रोड्यूसर आलिया भट्ट शनिवार को अपने पति रणबीर कपूर के साथ स्पॉट हुईं. 'डार्लिंग्स' स्टार को अपने बेबी ग्रोइंग बंप को फ्लॉन्ट करते हुए देखा गया. जून में प्रेग्नेंसी की घोषणा के बाद कपल को पहली बार एक साथ पोज देते देखा गया. अपकमिंग फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' के नए गाने के प्रिव्यू में पहुंचे आलिया और रणबीर को मुंबई में अयान मुखर्जी के साथ देखा गया.

पैरेंट्स बनने वाले एक्टर्स जल्द ही ब्रह्मास्त्र में स्क्रीन स्पेस शेयर करते हुए दिखाई देंगे. फिल्म निर्माता 8 अगस्त को 'देवा देवा' गाना रिलीज करेंगे.लिहाजा दोनों को गाने की रिलीज से पहले अयान के साथ दिखे. आलिया को ब्राउन मिनी ड्रेस में देखा गया, जिसे उन्होंने हील्स के साथ पेयर किया था. वहीं, रणबीर ऑल-ब्लैक पोशाक में कैजुअल लुक में दिखे. प्रेग्नेंसी की घोषणा के बाद आलिया और रणबीर का पहला वीडियो निश्चित रूप से उनके फैंस को रोमांचित कर देगा क्योंकि दोनों एक साथ प्यारे लग रहे थे.

इस बीच, आलिया अपने पहले प्रोडक्शन 'डार्लिंग्स' की सफलता के लिए जुटी हुई हैं. फिल्म नेटफ्लिक्स पर 5 अगस्त को रिलीज हुई और इस फिल्म को खूब तारीफें मिल रही हैं. भट्ट का दो सफल फिल्मों के साथ एक शानदार वर्ष रहा है. इसके साथ ही आलिया हॉलीवुड में भी इसी वर्ष गैल गैडोट के साथ शुरुआत कर रही हैं. वहीं, रणबीर को लेकर बात करें तो हाल ही रिलीज उनकी फिल्म 'शमशेरा' बॉक्स ऑफिस पर धराशायी हो गई, लेकिन फिल्म में उनके प्रदर्शन को आलोचकों और दर्शकों ने सराहा. अभिनेता अब संदीप रेड्डी वांगा की 'एनिमल' की शूटिंग में व्यस्त हैं. इसके साथ ही उनकी झोली में लव रंजन की फिल्म भी है.

यह भी पढ़ें- एक्ट्रेस ऐनी हेचे की कार का भीषण एक्सीडेंट, गंभीर रूप से जलीं

Last Updated : Aug 6, 2022, 8:08 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details