मुंबई : आलिया भट्ट-रणबीर कपूर की जोड़ी बॉलीवुड के सबसे क्यूट कपल्स में से एक हैं. पिछले साल ही आलिया ने एक ब्लॉकबस्टर गंगूबाई काठियावाड़ी दी. इस फिल्म के लिए आलिया को कई बड़े अवॉर्ड्स से सम्मानित किया गया है. इसी कड़ी में रविवार को आलिया भट्ट ने एक और अवॉर्ड अपने नाम किया है. जी सिने अवार्ड्स 2023 में गंगूबाई काठियावाड़ी में अपनी भूमिका के लिए आलिया ने बेस्ट एक्टर (फीमेल) का अवॉर्ड जीता. वहीं, घर लौटने के बाद वह ट्रॉफी के साथ पोज देना नहीं भूलीं.
आलिया भट्ट ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर जी सिने अवार्ड्स 2023 शो की कुछ तस्वीरें साझा की हैं. एक तस्वीरें में आलिया बेस्ट एक्टर (फीमेल) का अवॉर्ड हाथ में लिए पोज देते हुए नजर आ रही हैं. एक्ट्रेस ने गंगूबाई काठियावाड़ी में अपने प्रदर्शन के लिए यह पुरस्कार जीता है. आलिया को अपने चेहरे के ठीक सामने एक क्यूट विंक के साथ अपने पुरस्कार को रखते हुए एक सादे ग्रे टी पहने हुए देखा जा सकता है. इस तस्वीर को शेयर करते हुए उन्होंने संजय लीला भंसाली और उनकी गंगूबाई की टीम का शुक्रिया अदा किया. अंत में, उन्होंने यह भी लिखा, स्पेशल मेंशन मेरे हसबैंड को, 'जिसने 2 बजे धैर्यपूर्वक मेरी तस्वीर ली.'
रिपोर्ट्स के मुताबिक, आयुष्मान खुराना और अपारशक्ति खुराना ने 'ज़ी सिने अवार्ड्स 2023' की मेजबानी की. इस अवॉर्ड शो में आलिया भट्ट, कार्तिक आर्यन, शाहिद कपूर, रश्मिका मंदाना, कियारा आडवाणी, बॉबी देओल, टाइगर श्रॉफ, वरुण धवन समेत फिल्मी कलाकारों ने शिरकत की. इस दौरान फिल्मी सितारों ने रेड कार्पेट पर पैपराजी को पोज देते नजर आए.
'ज़ी सिने अवार्ड्स 2023' विनर्स लिस्ट
सर्वश्रेष्ठ अभिनेता पुरुष:कार्तिक आर्यन (भूल भुलैया 2)
सर्वश्रेष्ठ अभिनेता महिला:आलिया भट्ट (गंगूबाई काठियावाड़ी)
सर्वश्रेष्ठ फिल्म: द कश्मीर फाइल्स