मुंबई:14 अप्रैल को शादी के बंधन में बंधे आलिया भट्ट और रणबीर कपूर के घर नन्हीं परी का जन्म हुआ है. कपल ने 6 नवंबर को अपने पहले बच्चे का स्वागत किया. जोड़ा रविवार की सुबह मुंबई के गिरगांव में एच.एन. रिलायंस फाउंडेशन अस्पताल पहुंचा. मुंबई के एक अस्पताल में बॉलीवुड जोड़े के आगमन ने रविवार को कई अटकलों को हवा दी. अटकलों को विराम देते हुए जोड़े ने गुडन्यूज दी.
बता दें कि लंबे समय तक डेटिंग करने के बाद ब्रह्मास्त्र जोड़े ने 14 अप्रैल 2022 को रणबीर के मुंबई स्थित आवास पर एक दूसरे का हाथ थाम लिया था. इसके बाद बॉलीवुड के मोस्ट फेवरेट कपल ने इस साल जून में अपनी प्रेग्नेंसी की घोषणा की थी. अपनी शादी के ठीक दो महीने बाद, इस जोड़े ने अपने प्रशंसकों को इतना बड़ा सरप्राइज दिया. जब से इस जोड़े ने अपनी गर्भावस्था की घोषणा की, प्रशंसक कपूर परिवार से खुशखबरी का इंतजार कर रहे थे. ऐसे में बच्चे के आने से प्रशंसकों की खुशी का ठिकाना नहीं है.