दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

आलिया-रणबीर ने रखा लाडली का इतना खूबसूरत नाम, यहां जानिए क्या है मतलब - आलिया रणबीर बेटी नाम अर्थ

रणबीर कपूर और आलिया भट्ट ने बेटी के नाम का खुलासा कर दिया है. दोनों ने बेटी का नाम राहा रखा है, जो कि नन्हें बच्चे की दादी और एक्ट्रेस नीतू कपूर के द्वारा दिया गया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Nov 24, 2022, 7:24 PM IST

Updated : Nov 24, 2022, 7:45 PM IST

मुंबई: रणबीर कपूर और आलिया भट्ट ने बेटी के नाम का खुलासा कर दिया है. दोनों ने बेटी का नाम राहा रखा है, जो कि नन्हें बच्चे की दादी द्वारा रखा गया है. सोशल मीडिया पर एक पोस्ट कर एक्ट्रेस ने फैंस को यह जानकारी दी है. आलिया ने इंस्टाग्राम पर अपनी लाडली के नाम का अर्थ विस्तार से बताया है. इसके साथ ही उन्होंने एक खूबसूरत तस्वीर भी शेयर की है, जिसमें बेबी को लिए रणबीर-आलिया ब्लर नजर आ रहे हैं और क्लियर में एक टी शर्ट टंगी है जिस पर बेटी का नाम छपा है.

बता दें कि आलिया भट्ट ने इंस्टाग्राम पर बच्ची के नामकरण की जानकारी दी है. उन्होंने खूबसूरत तस्वीर के साथ कैप्शन में लिखा 'राहा नाम (उनकी बुद्धिमान और अद्भुत दादी द्वारा चुना गया) के बहुत सारे सुंदर अर्थ हैं ...राह, अपने शुद्धतम रूप में दिव्य पथ का अर्थ है. इसके साथ ही आलिया ने डिटेल्स में नाम का अर्थ बताते हुए कई भाषाओं में इसका अर्थ बताया. उन्होंने बताया कि स्वाहिली में वह जॉय है, संस्कृत में राहा एक गोत्र, बांग्ला में आराम और राहत तो अरबी शांति में है. इतना ही नहीं इसका अर्थ खुशी, स्वतंत्रता और आनंद भी है. आलिया ने आगे कहा उसके नाम के अनुरूप, पहले क्षण से हमने उसे पकड़ा - हमने यह सब महसूस किया. शुक्रिया राहा, हमारे परिवार को जीवंत करने के लिए, ऐसा लगता है जैसे हमारी जिंदगी अभी शुरू ही हुई है.

कपूर फैमिली में बीती 6 नवंबर को नन्हीं परी ने जन्म लिया है, तब से पूरे परिवार में खुशी का माहौल है. घर में एक बेटी के आ जाने से रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की खुशी का कोई ठिकाना नही है. वहीं, दादी बनीं दिग्गज अभिनेत्री नीतू सिंह भी पोती के आने से खुशी के सातवें आसमान पर हैं. आलिया-रणबीर की बेटी का घर में जोरदार स्वागत हुआ और अब उनका नामकरण भी हो गया. इस बात पर नीतू सिंह भी बेहद इमोशनल हो गई हैं. फैंस को आलिया-रणबीर की बेटी के नाम का बेसब्री से इंतजार था, ऐसे में फैंस नाम जानने को लेकर बेहद एक्साइटेड हैं.

यह भी पढ़ें- दीपिका-आलिया को पछाड़ मोस्ट पॉपुलर एक्ट्रेस बनीं सामंथा, इतने नंबर पर हैं कैटरीना

Last Updated : Nov 24, 2022, 7:45 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details