हैदराबाद : बॉलीवुड की 'गंगूबाई' आलिया भट्ट और एक्टर रणबीर कपूर के घर शादी की तैयारियां जोरो-शोरों से चल रही है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बॉलीवुड का चर्चित कपल आलिया भट्ट-रणबीर कपूर की शादी 15 अप्रैल को होने जा रही है. ऐसे में शादी के तीन दिन बचे हैं और कपल अपने-अपने काम में अभी भी बिजी है. क्योंकि अब आलिया भट्ट की शूटिंग सेट से कुछ तस्वीरें सामने आई हैं. यह तस्वीरें उनकी अपकमिंग फिल्म 'रॉकी और रॉनी की प्रेम कहानी' के सेट की है. इस फिल्म में वह रणवीर सिंह के साथ नजर आएंगी.
सोशल मीडिया पर करण जौहर द्वारा निर्देशित फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' के सेट से कुछ तस्वीरें सामने आई हैं. फिल्म के सेट से सामने आई इन तस्वीरों में आलिया भट्ट, रणवीर सिंह, करण जौहर, इब्राहिम अली खान और जया बच्चन नजर आ रहे हैं.
फिल्म के सेट जो तस्वीरें आई हैं, उनमें आलिया भट्ट बहुत खूबसूरत दिखाई दे रही हैं. आलिया ने इन तस्वीरों में काले रंग का लहंगा पहना हुआ है, तो वहीं, रणवीर सिंह नियोन कुर्ते में खूब फब रहे हैं. वहीं, करण और इब्राहिम को सेट पर कॉम्फी लुक में देखा जा रहा है.