मुंबई : बॉलीवुड की गंगूबाई आलिया भट्ट इन दिनों बेहद खुश हैं. एक्ट्रेस की हॉलीवुड डेब्यू फिल्म हॉट ऑफ स्टोन का ट्रेलर रिलीज हो चुका है. आलिया की हॉलीवुड डेब्यू फिल्म हार्ट ऑफ स्टोन की स्क्रीनिंग ब्राजील के साओ पाउलों में हुए टुडुम इवेंट में स्क्रीनिंग हुई. आलिया यहां अपनी फिल्म की स्टारकास्ट के साथ शिकरत करने पहुंची थी. वहीं. बीती शाम आलिया भट्ट ब्राजील में हुए इवेंट में शामिल हुईं. यहां आलिया भट्ट ने ग्रीन रंग की खूबसूरत बॉडीकोन ड्रेस में अपने जलवे से पूरी महफिल अपने नाम कर ली. अब इस इवेंट से आलिया भट्ट की ये खूबसूरत तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं.
ब्राजील में हुए इस इवेंट से तस्वीरें शेयर कर आलिया भट्ट ने लिखा है, ओब्रिगांडो थैंक्स ब्राजील, मुझे ढेर सारा प्यार देने के लिए धन्यवाद, आपने मेरा दिल बाग-बाग कर दिया'. आलिया भट्ट खूबसूरत ग्रीन रंग की बॉडीकोन ड्रेस में दिख रही हैं. राहा की मम्मी आलिया ने शादी और बच्चे के बाद भी बेहद फिट दिख रही हैं.