Watch : मां-बहन संग डिनर करने गईं आलिया भट्ट ने उठाई पैप्स की चप्पल, बोलीं- ये किसकी है?, यूजर्स बोले- वाह क्या एक्टिंग है - आलिया भट्ट वायरल वीडियो
Watch : बीती रात आलिया भट्ट अपनी मां और बहन संग मुंबई में एक रेस्टोरेंट में डिनर करने गई थीं, जब आलिया बाहर आईं तो उन्होंने देखा पास में एक पैर की चप्पल पड़ी है और एक्ट्रेस ने उठाकर उसे पैप्स को दे दिया. अब यूजर्स आलिया के इस जेस्चर को नाटक बता रहे हैं, जानिएं क्यों?
आलिया भट्ट ने उठाई पैप्स की चप्पल
By
Published : Jul 14, 2023, 9:19 AM IST
|
Updated : Jul 14, 2023, 9:56 AM IST
मुंबई : बॉलीवुड की 'गंगूबाई' आलिया भट्ट इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' को लेकर चर्चा में हैं. यह फिल्म मौजूदा महीने के अंत में रिलीज होने जा रही है. इससे पहले बीती रात (13 जुलाई) आलिया भट्ट को अपनी मां सोनी राजदान और बहन शाहीन भट्ट संग मुंबई में डिनर पर स्पॉट किया गया है. यहां तीनों मां-बेटी कूल लुक में नजर आईं.
रेस्टोरेंट से बाहर आने के बाद पैप्स ने आलिया भट्ट को घेर लिया. वहीं, कार के पास एक चप्पल पड़ी थी. जब आलिया की नजर इस चप्पल पर पड़ी तो उन्होंने उसे अपने हाथ से उठाकर पूछा यह किसकी है, पैप्स में एक कैमरामेन ने कहा कि यह उसकी चप्पल है. इसके बाद आलिया भट्ट ने उसकी चप्पल दे दी. इधर, सोशल मीडिया पर आलिया के लिए अब यूजर्स के कमेंट्स की बरसात हो रही है.
क्या बोल रहे हैं नेटिजन्स?
अब सोशल मीडिया पर वायरल हुए आलिया भट्ट के इस इस वीडियो पर जिसकी नजर जा रही हैं, वो आलिया की इस हरकत को अलग ही नजरिए से देख रहा है. ऐसा नहीं है किस सभी यूजर्स आलिया को घेर रहे हैं, बता दें कुछ ऐसे भी जो आलिया के इस जेस्चर की तारीफ कर रहे हैं.
पहले बात करतें हैं ट्रोलर्स की. एक यूजर ने लिखा है, आलिया की फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी आ रही है और इसलिए कैमरे के सामने यह एक्टिंग की जा रही है'. एक दूसरे यूजर ने लिखा, वाह क्या एक्टिंग है, पैप्स की चप्पल खो गई वो उस ढूंढ भी नहीं रहा है और आलिया आती हैं और उसे चप्पल देती है, स्क्रिप्ट तो अच्छी है'. अन्य यूजर ने लिखा है, वैसे यह कुछ ज्यादा नहीं हो गया'.
वहीं, आलिया के फैंस इस वीडियो पर उनके प्यार लुटा रहे हैं. बता दें, फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी आगामी 28 जुलाई को रिलीज हो रही है.