हैदराबाद :बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस आलिया भट्ट फैंस को बहुत जल्द खुशखबरी देने वाली हैं? क्या आलिया भट्ट मां बनने जा रही हैं? दरअसल, एक्ट्रेस ने एक पोस्ट शेयर किया है, जिसे देख फैंस के चेहरे खिल सकते हैं. आलिया भट्ट ने सोमवार को दो तस्वीर तस्वीर शेयर की है, जिसमें वह अस्पताल के बेड पर लेटी हुई हैं. वहीं, आलिया के साथ उनके पति रणबीर कपूर कैप लगाए बैठे है. दोनों सामने अल्ट्रासाउंड की मशीन की ओर देख रहे हैं, जिसमें हार्ट बना हुआ है.
वहीं, दूसरी तस्वीर में लॉयन की कंप्लीट फैमिली दिख रही हैं. इन तस्वीरों को शेयर कर आलिया भट्ट ने लिखा है, हमारा बेबी...जल्द आ रहा है'. बता दें, आलिया भट्ट ने इस साल 14 अप्रैल को बॉयफ्रेंड और एक्टर रणबीर कपूर से शादी रचाई थी. रणबीर और आलिया की शादी को अभी ढाई महीए हुए हैं और कपल ने फैंस को खुशखबरी सुना दी है.