दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

सुहागरात पर टूटा आलिया भट्ट का ये भ्रम, करण जौहर के सामने उस रात का उगल दिया पूरा सच - आलिया भट्ट

कॉफी विद करण के सीजन 7 में आलिया भट्ट ने करण जौहर के सामने सुहागरात का पूरा सच सामने रख दिया है, जिसे जानने के बाद रणवीर सिंह और करण जौहर के मुंह खुले के खुले रह गए.

आलिया भट्ट
आलिया भट्ट

By

Published : Jul 5, 2022, 5:24 PM IST

Updated : Jul 5, 2022, 5:34 PM IST

हैदराबाद : मशहूर फिल्ममेकर करण जौहर का पॉपुलर टॉक शो 'कॉफी विद करण' का सातवां सीजन भी बिल्कुल बमफाड़ होने वाला है. करण का यह टॉक शो सेलेब्स के चौंकाने वाले खुलासे और अटपटे जवाबों के लिए मशहूर है. अब शो का सातवें सीजन को प्रसारित होने में दो दिन बाकी है. लेकिन इससे पहले शो से एक प्रोमो क्लिप सामने आई है, जिसमें आलिया भट्ट शो में करण के सामने बैठ सुहागरात का सारा सच खोल बैठी हैं.

सुहागरात पर क्या बोलीं आलिया भट्ट

करण जौहर ने जो प्रोमो शेयर किया है, उसमें वह गेस्ट रणवीर सिंह और आलिया भट्ट का परिचय दो खुशहाल शादीशुदा लोगों के तौर पर करवाते हैं. इस पर रणवीर सिंह कहते हैं कि वह और आलिया एक-दूजे को दोस्त हैं. रणवीर सिंह हर बार की तरह मस्ती के मूड में दिखे. इसके बाद करण सवाल लेकर आलिया के पास जाते हैं और पूछते हैं कि शादी के बाद उनका कौनसा भ्रम टूटा? आलिया ने इस पर ऐसा करारा जवाब दिया है कि करण जौहर और रणवीर सिंह सुनते ही हंस पड़ते हैं. आलिया बोलती हैं, सुहागरात जैसी कोई चीज नहीं होती, आप इतने थके होते हैं... इस पर करण जौहर और रणवीर हंसने लगते हैं'.

रणवीर की सेक्स प्ले लिस्ट

इसके बाद करण जौहर अगले गेस्ट रणवीर सिंह से पूछते हैं, तो क्या आपकी कोई सेक्स प्ले लिस्ट है? रणवीर का जवाब सुन आलिया-करण चौंक उठते हैं. रणवीर सिंह कहते हैं, 'मेरी अलग-अलग सेक्स प्ले लिस्ट है. इसके बाद वह मुंह से सुर निकालकर सुनाते भी हैं और आलिया भी रणवीर को ज्वॉइन कर लेती हैं. बता दें, करण जौहर का चैट शो 7 जुलाई से disney+hotstar पर टेलीकास्ट होने वाला है.

आलिया भट्ट हैं प्रेग्नेंट

बता दें, आलिया भट्ट ने प्रेग्नेंसी की हाल ही में गुडन्यूज देकर बॉलीवुड और फैंस के बीच हलचल मचा दी थी. आलिया ने शादी के ढाई महीने बाद ही बता दिया कि वह प्रेग्नेंट हैं और हमारा बेबी बहुत जल्द आने वाला है. आलिया के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह इन दिनों लंदन में अपना डेब्यू हॉलीवुड प्रोजेक्ट 'हॉर्ट ऑफ स्टोन' निपटा रही हैं.

ये भी पढे़ं :Ranveer Singh Birthday : आज इतने करोड़ के मालिक हैं 'गली बॉय' रणवीर सिंह, पत्नी दीपिका पादुकोण को रखते हैं रानी बनाकर

Last Updated : Jul 5, 2022, 5:34 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details