हैदराबाद : मशहूर फिल्ममेकर करण जौहर का पॉपुलर टॉक शो 'कॉफी विद करण' का सातवां सीजन भी बिल्कुल बमफाड़ होने वाला है. करण का यह टॉक शो सेलेब्स के चौंकाने वाले खुलासे और अटपटे जवाबों के लिए मशहूर है. अब शो का सातवें सीजन को प्रसारित होने में दो दिन बाकी है. लेकिन इससे पहले शो से एक प्रोमो क्लिप सामने आई है, जिसमें आलिया भट्ट शो में करण के सामने बैठ सुहागरात का सारा सच खोल बैठी हैं.
सुहागरात पर क्या बोलीं आलिया भट्ट
करण जौहर ने जो प्रोमो शेयर किया है, उसमें वह गेस्ट रणवीर सिंह और आलिया भट्ट का परिचय दो खुशहाल शादीशुदा लोगों के तौर पर करवाते हैं. इस पर रणवीर सिंह कहते हैं कि वह और आलिया एक-दूजे को दोस्त हैं. रणवीर सिंह हर बार की तरह मस्ती के मूड में दिखे. इसके बाद करण सवाल लेकर आलिया के पास जाते हैं और पूछते हैं कि शादी के बाद उनका कौनसा भ्रम टूटा? आलिया ने इस पर ऐसा करारा जवाब दिया है कि करण जौहर और रणवीर सिंह सुनते ही हंस पड़ते हैं. आलिया बोलती हैं, सुहागरात जैसी कोई चीज नहीं होती, आप इतने थके होते हैं... इस पर करण जौहर और रणवीर हंसने लगते हैं'.
रणवीर की सेक्स प्ले लिस्ट