नई दिल्ली: 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' एक्ट्रेसआलिया भट्ट जल्द मां बनने वाली हैं. एक्ट्रेस अपनी प्रेग्नेंसी को जमकर एंजॉय कर रही हैं. रणबीर कपूर की वाइफ और एक्ट्रेस ने जून में सोशल मीडिया पर प्रेग्नेंसी की घोषणा की थी और तब से ही वह चर्चा में हैं. अपने मैटरनिटी आउटफिट, फुटवियर से लेकर मैटरनिटी वियर की अपनी लाइन लॉन्च करने तक वह सभी में अपने प्रेग्नेंसी के बारे में बात करती हैं.
इसी क्रम में एक्ट्रेस ने हाल ही में टाइम 100 इम्पैक्ट अवार्ड से सम्मानित होने के बाद बताया कि उनकी गर्भ में पल रहे उनके बच्चे ने कैसे अपने पूरे भाषण के दौरान उन्हें 'लगातार लात' मारी. इसके साथ ही उन्होंने 'डार्लिंग्स' और 'ब्रह्मास्त्र: पार्ट वन - शिवा' समेत अपनी हालिया प्रोजेक्ट्स के प्रमोशन के दौरान भी यह अनुभव शेयर किया था.
हैदराबाद में अपनी फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' के एक प्रमोशनल इवेंट के दौरान उन्हें गुलाबी रंग का शरारा पहने देखा गया था, जिसके पीछे लिखा था- 'बेबी ऑन बोर्ड'. हाल ही में, उन्होंने अपने मैटरनिटी वियर का कलेक्शन दिखाने के लिए अपने इंस्टाग्राम हैंडल का भी सहारा लिया. इसे देखने वालों को प्रेग्नेंसी के दौरान उनके स्टाइल स्टेटमेंट के बारे में आसानी से पता चल जाएगा. बेशक, यह दिखाने का भी एक प्रयास हो सकता है कि किस तरह से मां अपना फैशन ट्रेंड सेट कर सकती हैं.
फैंस को गुडन्यूज देने के ठीक बाद, 'गंगूबाई काठियावाड़ी' एक्ट्रेस को फिल्म 'डार्लिंग्स' का प्रचार करते देखा गया, जिसमें उन्होंने गर्भावस्था के दौरान तनाव के बारे में बात की और इस अवधि के दौरान भी काम करना जारी रखने के लिए सलाह दी थी.
यह भी पढ़ें- बिपाशा बसु ने बेबी बंप की शेयर कीं खूबसूरत तस्वीरें, 2 महीने बाद देंगी गुडन्यूज!