मुंबई:आलिया भट्ट अपनी उपलब्धियों की लिस्ट में लगातार इजाफा कर रही हैं. कई ब्लॉकबस्टर फिल्में देने से लेकर हॉलीवुड में डेब्यू करने और नेशनल अवॉर्ड जीतने तक, कई उपलब्धियां हासिल की हैं. वहीं अब, एक्ट्रेस ने एक और नया उपलब्धी अपने नाम किया है. जी हां, आलिया अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर 80 मिलियन फॉलोअर्स के साथ एक नए मुकाम पर पहुंच गई है. इसके लिए उन्होंने फैंस को अपना प्यार दिया है.
आलिया भट्ट ने शुक्रवार को अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपनी तस्वीर के साथ एक पोस्ट साझा किया है. तस्वीर के कैप्शन में उन्होंने 'केवल प्यार' लिखा है और उसे 80 हैशटैग के साथ जोड़ा है. तस्वीर में आलिया कलरफुल ड्रेस में नजर आ रही हैं. खुले बालों में हाथ से दिल बनाते हुए कैमरे के लिए पोज दिया है. यह तस्वीर काफी सुंदर लग रहा है.
भारत में इंस्टाग्राम पर किस हस्ती के सबसे ज्यादा इंस्टाग्राम फॉलोवर्स है?