दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Alia Bhatt : RRR स्टार राम चरण की प्रेग्नेंट पत्नी को आलिया भट्ट ने भेजा ये खूबसूरत तोहफा, एक्टर की वाइफ ने भी ऐसे कहा थैंक - आलिया रामट

Alia Bhatt : आलिया भट्ट ने अपने को-एक्टर राम चरण की प्रेग्नेंट पत्नी उपासना कामिनेनी कोनिडेला के होने वाले बच्चे के लिए प्यासा सा तोहफा भेजा है. क्या आप देखना नहीं चाहेंगे.

Alia Bhatt
स्टार राम चरण

By

Published : Apr 7, 2023, 9:32 AM IST

Updated : Apr 7, 2023, 9:46 AM IST

मुंबई : साउथ फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टरार राम चरण बहुत जल्द पिता बनने वाले हैं. राम चरण की पत्नी उपासना कामिनेनी कोनिडेला प्रेग्नेंट हैं और बहुत जल्द अपनी पहली संतान को जन्म देने जा रही हैं. राम और उपासना शादी के 11 साल बाद पेरेंट्स बनने का सुख प्राप्त करेंगे. हाल ही में दुबई में कपल ने बेबी शावर का फंक्शन किया था.

इस फंक्शन में कपल के रिश्तेदार और दोस्तों ने शिरकत की थी. राम चरण की पत्नी उपासना का बेबी शावर बीच थीम पर हुआ था. अब राम चरण की को-एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने उपासना को तोहफे में बहुत खूबसूरत चीज भेजी है. बता दें, आलिया भट्ट और आरआरआर में राम चरण की पत्नी के रोल में देखा गया था. आलिया ने ये तोहफा कपल के होने वाले बच्चे के लिए भेजा है.

आलिया भट्ट ने भेजा तोहफा

आलिया ने उपासना के होने वाले बच्चे के लिए जो तोहफा भेजा है, उसमें आलिया के अपने किड्स ब्रांड के कपड़े हैं. उपासना ने आलिया की ओर से मिले एक खूबसूरत तोहफे को सोशल मीडिया पर शेयर कर आलिया भट्ट का धन्यवाद किया है.

उपासना ने आलिया को धन्यवाद पोस्ट में लिखा है, जो मैं चाहती थी आपने वही दिया, थैंक्यू'. आलिया ने इससे पहले बिपाशा बसु की बेटी देवी सिंह के लिए इस तरह का खूबसूरत तोहफा भेजा था और बिपाशा ने आलिया के लिए सोशल मीडिया पर थैंक्स नोट लिखा था.

आलिया भट्ट के वर्कफ्रंट की बात करें तो आलिया इन दिनों अपनी हॉलीवुड डेब्यू फिल्म 'हार्ट ऑफ स्टोन' से चर्चा में हैं. इस फिल्म प्रमोशन में आलिया भट्ट जुट चुकी हैं और बीते दिन उनकी कुछ तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी.

ये भी पढे़ं : Beach Theme पर हुआ RRR स्टार राम चरण की पत्नी का बेबी शावर, देखें फंक्शन की एक-एक तस्वीर

Last Updated : Apr 7, 2023, 9:46 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details