मुंबई : साउथ फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टरार राम चरण बहुत जल्द पिता बनने वाले हैं. राम चरण की पत्नी उपासना कामिनेनी कोनिडेला प्रेग्नेंट हैं और बहुत जल्द अपनी पहली संतान को जन्म देने जा रही हैं. राम और उपासना शादी के 11 साल बाद पेरेंट्स बनने का सुख प्राप्त करेंगे. हाल ही में दुबई में कपल ने बेबी शावर का फंक्शन किया था.
इस फंक्शन में कपल के रिश्तेदार और दोस्तों ने शिरकत की थी. राम चरण की पत्नी उपासना का बेबी शावर बीच थीम पर हुआ था. अब राम चरण की को-एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने उपासना को तोहफे में बहुत खूबसूरत चीज भेजी है. बता दें, आलिया भट्ट और आरआरआर में राम चरण की पत्नी के रोल में देखा गया था. आलिया ने ये तोहफा कपल के होने वाले बच्चे के लिए भेजा है.
आलिया ने उपासना के होने वाले बच्चे के लिए जो तोहफा भेजा है, उसमें आलिया के अपने किड्स ब्रांड के कपड़े हैं. उपासना ने आलिया की ओर से मिले एक खूबसूरत तोहफे को सोशल मीडिया पर शेयर कर आलिया भट्ट का धन्यवाद किया है.