दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Happy Daughters Day : आलिया भट्ट की मां ने बेटियों को विश किया डॉटर्स डे, शेयर की फैमिली फोटो - डॉटर्स डे

Happy Daughters Day : आलिया भट्ट की मां सोनी राजदान ने आज 24 सितंबर को नेशनल डॉटर्स डे पर अपनी बेटियों संग तस्वीरें शेयर कर उन्हें आशीर्वाद दिया है.

Happy Daughters Day
सोनी अपने नेशनल डॉटर्स डे

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 24, 2023, 1:47 PM IST

Updated : Sep 24, 2023, 2:16 PM IST

हैदराबाद : आज 24 सितंबर को नेशनल डॉटर्स डे मनाया जा रहा है. इस खास मौके पर बॉलीवुड की गंगूबाई आलिया भट्ट की स्टार मां सोनी राजदान ने दोनों बेटियों संग अपनी तस्वीरें शेयर कर उनपर प्यार बरसाया है. सोनी की दो बेटिया आलिया और शाहीन भट्ट है. वहीं, महेश भट्ट की तीसरी बेटी पूजा भट्ट यानि सोनी की सौतेली बेटी इस पोस्ट में शामिल हैं. सोनी अपने नेशनल डॉटर्स डे पोस्ट में एक फैमिली फोटो भी शेयर की है, जिसमें उनके स्टार पति महेश भट्ट की पहली शादी से हुए दोनों बच्चे पूजा और राहुल भट्ट भी नजर आ रहे हैं.

सोनी ने लुटाया बेटियों पर प्यार

सोनी राजदान ने अपने पोस्ट में लिखा है, हैप्पी डॉटर्स डे, आपने मेरी लाइफ इतनी वंडरफुल बनाई है, जिसका मैंने अंदाजा भी लगाया, आप सी भी ने, हैप्पी संस डे भी मुबारक हो, जैसा कि हम इसे मिस करते हैं, मेरी लाइफ में मौजूद सभी कों आशीर्वाद, सेंकड़ों बार धन्यवाद, आपके प्यार और दुलार के लिए, शाहीन, आलिया, पूजा और राहुल.

वहीं, पूजा भट्ट ने अपनी सौतेली मां के इस पोस्ट पर कमेंट कर लिखा है, ओ....ढेर सारा प्यार, हमारी जिंदगी में आने के लिए सोनी.

बता दें, आलिया भट्ट की मां सोनी राजदान भी एक एक्ट्रेस हैं और कई फिल्मों में आज भी अभिनय करती नजर आई हैं. फिल्ममेकर महेश भट्ट की सोनी दूसरी पत्नी है. वहीं, आलिया अपनी मां से बेहद प्यार करती हैं और समय-समय पर मां संग तस्वीरें शेयर कर प्यार जताती रहती हैं.

ये भी पढे़ं : WATCH : फैशन इवेंट से वापस लौटीं आलिया भट्ट, ब्लैक एंड व्हाइट कॉस्ट्यूम में एयरपोर्ट पर स्पॉट हुईं 'गंगूबाई'
Last Updated : Sep 24, 2023, 2:16 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details