मुंबई :बॉलीवुड की 'गंगूबाई' आलिया भट्ट ने हिंदी सिनेमा में महज 10 साल में बहुत नाम कमा लिया है. वह आज बॉलीवुड की हाईएस्ट पेड एक्ट्रेस में से एक हैं. इन 10 सालों में एक्ट्रेस ने अपना प्रोड्क्शन हाउस Enternal Sunshine भी खोल लिया है. अब इसी प्रोड्क्शन हाउस की बदौलत आलिया भट्ट ने बांद्रा में एक अपार्टमेंट खरीदा है. इसके लिए आलिया ने 37 करोड़ रुपये से ज्यादा की कीमत चुकाई है. आलिया ने इस अपार्टमेंट के लिए 2 करोड़ रुपये से ज्यादा की स्टैंप ड्यूटी भी जमा कराई है. मीडिया की मानें तो आलिया ने अपनी बहन शाहीन भट्ट को भी दो लग्जरी फ्लैट खरीदकर दिए हैं.
आलिया ने खुद के लिए बांद्रा वेस्ट में एक 2,497 वर्ग फूट का अपार्टमेंट 37.80 करोड़ रुपये में खरीदा है. इसका सेल एग्रीमेंट 10 अप्रैल 2023 को रजिस्टर्ड हो चुका है.
शाहीन को दिए इतने करोड़ के दो फ्लैट