नयी दिल्ली: अभिनेत्री एवं फिल्म निर्माता आलिया भट्ट ने बुधवार को कहा कि जब किसी व्यावसायिक विचार को समर्थन करने की बात आती है, तो ब्रांड के पीछे की 'कहानी' उन्हें आकर्षित करती है, पैसा नहीं.
आलिया प्राइम वीडियो के 'मिशन स्टार्ट अब' के लॉन्च इवेंट के मौके पर दिल्ली आई थीं. भारत सरकार के प्रधान वैज्ञानिक सलाहकार (पीएसए) के कार्यालय के साथ साझेदारी में यह व्यापार आधारित वेब सीरीज बनाई गयी है. बच्चों के परिधान ब्रांड 'एड-ए-मम्मा' की संस्थापक ने कहा कि वह हमेशा सबसे पहले कहानी कहने वाली ही रहेंगी. उन्होंने 2021 में अपना प्रोडक्शन बैनर 'इटर्नल सनशाइन प्रोडक्शन्स' शुरू किया था.
उन्होंने यहां कार्यक्रम में कहा, 'पैसे की बात नहीं है. मुझे किसी ब्रांड में निवेश के लिए, उसका समर्थन या उसे बनाने के लिए पैसा आकर्षित नहीं करता. मुझे कहानी आकर्षित करती है. मैं सबसे पहले कहानीकार हूं. हमेशा कहानी पहले होती है.' आलिया ने अपने एक नये ब्रांड की योजना के बारे में भी बताया जिसमें खिलौने, देखभाल की सामग्री आदि होगी.