मुंबई: आलिया भट्ट ने करण जौहर की फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. इस फिल्म में उन्होंने शनाया का किरदार निभाया था. इसके बाद उन्हें एक के बाद एक फिल्म के ऑफर आने लगे. हाल ही में एक प्रोग्राम में आलिया से उनके पुराने किरदार शनाया को एक बार फिर से निभाने के बारे में पूछा गया, जिसके बाद पॉज लेते हुए इसका जवाब दी.
हाल ही में हुए एक इंटरव्यू में आलिया भट्ट से पूछा गया कि क्या वह वह अब स्टूडेंट ऑफ द ईयर की शनाया का किरदार निभाएंगी? इस सवाल का जवाब में देते हुए गंगूबाई कुछ सेकंड के लिए रुकीं और फिर कहा, 'सच बताऊ तो, कभी नहीं. मैं कभी भी खुद को सीमित नहीं करती. मैं अपनी प्रवृत्ति के साथ चलती हूं.' उन्होंने कहा, 'मैं अपनी पर्सनालिटी को फील करती हूं. इस दस सालों में किसी भी शख्स की पर्सनालिटी बदली है. इसलिए शायद फिल्मों के लिए, जिस तरह से मैं हर फिल्म को देखती हूं, मेरे स्ट्रक्चर काफी बदल गए हैं.'