दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Darlings Teaser OUT: मेंढक और बिच्छू के बीच फंसीं आलिया भट्ट, सामने आई रिलीज डेट

Darlings Teaser OUT: आलिया भट्ट और विजय वर्मा की स्टारर 'डार्लिंग्स' का टीजर रिलीज हो चुका है और साथ ही बताया गया है कि फिल्म कब रिलीज होगी.

Darlings Teaser OUT
Darlings Teaser OUT

By

Published : Jul 5, 2022, 11:25 AM IST

Updated : Jul 5, 2022, 12:49 PM IST

हैदराबाद: आलिया भट्ट और विजय वर्मा स्टारर फिल्म 'डार्लिंग्स' का टीजर मंगलवार (5 जुलाई) को रिलीज हो गया. इस फिल्म से आलिया भट्ट बतौर प्रोड्यूसर शुरुआत कर रही हैं. इसके अलावा गौरव वर्मा और गौरी खान भी फिल्म के निर्माता हैं. टीजर के साथ-साथ फिल्म कब और कहां रिलीज होगी इसका भी खुलासा कर दिया गया है.

फिल्म 'डार्लिंग्स' का निर्देशन जसमीत के रीन ने किया है. शाहरुख खान के प्रोडक्शन हाउस रेड चिलीज एंटरटेनमेंट बैनर तले फिल्म का निर्माण हुआ है. यह दूसरी बार है जब शाहरुख और आलिया भट्ट एक साथ किसी प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं. इससे पहले फिल्म डियर जिंदगी में यह जोड़ी देखी गई थी.

फिल्म का टीजर शेयर कर आलिया भट्ट ने लिखा है, 'यह तो बस टीज है डार्लिंग्स' . आलिया ने बताया है कि फिल्म 5 अगस्त को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी. टीजर की बात करें तो इसमें 1.40 मिनट का है, जिसमें आलिया भट्ट, शेफाली शाह, विजय वर्मा और रोशन मैथ्यू नजर आ रहे हैं. पूरे टीजर में मेंढक और बिच्छू की कहानी सुनाई जा रही है और साथ ही इस कहानी को बड़े ही सस्पेंस से किरदारों पर फिट किया गया है.

टीजर के साथ नेटफ्लिक्स ने डार्लिंग का पोस्टर शेयर कर लिखा है, क्या एक मेंढक और बिच्छू दोस्त हो सकते हैं? नेटफ्लिक्स पर 5 अगस्त को देखें.

क्या है फिल्म की कहानी?

मुंबई में बेस्ड फिल्म डार्लिंग्स एक डार्क कॉमेडी फिल्म है जो मां और बेटी की रिलेशिनशिप की जिंदगी के ईद-गिर्द घूमती है. आलिया के मां के किरदार में शेफाली नजर आ रही हैं, वहीं विजय और मैथ्यू फिल्म में अहम किरदार में हैं. इसके अलावा टीजर में आलिया और विजय के बीच रोमांटिक पल भी देखा गया है. इस फिल्म को विशाल भारद्वाज ने संगीत दिया है.

ये भी पढे़ं :Zayed khan Birthday : कहां हैं 'राम' शाहरुख खान के भाई 'लक्ष्मण' और ऋतिक रोशन के एक्स साले एक्टर जायद खान?

Last Updated : Jul 5, 2022, 12:49 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details