हैदराबाद: आलिया भट्ट और विजय वर्मा स्टारर फिल्म 'डार्लिंग्स' का टीजर मंगलवार (5 जुलाई) को रिलीज हो गया. इस फिल्म से आलिया भट्ट बतौर प्रोड्यूसर शुरुआत कर रही हैं. इसके अलावा गौरव वर्मा और गौरी खान भी फिल्म के निर्माता हैं. टीजर के साथ-साथ फिल्म कब और कहां रिलीज होगी इसका भी खुलासा कर दिया गया है.
फिल्म 'डार्लिंग्स' का निर्देशन जसमीत के रीन ने किया है. शाहरुख खान के प्रोडक्शन हाउस रेड चिलीज एंटरटेनमेंट बैनर तले फिल्म का निर्माण हुआ है. यह दूसरी बार है जब शाहरुख और आलिया भट्ट एक साथ किसी प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं. इससे पहले फिल्म डियर जिंदगी में यह जोड़ी देखी गई थी.
फिल्म का टीजर शेयर कर आलिया भट्ट ने लिखा है, 'यह तो बस टीज है डार्लिंग्स' . आलिया ने बताया है कि फिल्म 5 अगस्त को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी. टीजर की बात करें तो इसमें 1.40 मिनट का है, जिसमें आलिया भट्ट, शेफाली शाह, विजय वर्मा और रोशन मैथ्यू नजर आ रहे हैं. पूरे टीजर में मेंढक और बिच्छू की कहानी सुनाई जा रही है और साथ ही इस कहानी को बड़े ही सस्पेंस से किरदारों पर फिट किया गया है.