दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

NMACC Night : 'Naatu-Naatu' पर आलिया और रश्मिका ने दी पावर-पैक परफॉर्मेंस, वीडियो देख बोले यूजर्स- What an Energy - एनएमएसीसी में डांस

नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर के लॉन्च इवेंट के दूसरे दिन बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट और रश्मिका मंदाना ने RRR के ऑस्कर विनर सॉन्ग 'नाटू-नाटू' पर अपने मूव्स से स्टेज पर आग लगा दी. आइए एक नजर डालते हैं दोनों एक्ट्रेसेस के 'नाटू-नाटू' डांस वीडियो पर...

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Apr 2, 2023, 12:45 PM IST

मुंबई : 'RRR' का ऑस्कर विनर सॉन्ग 'नाटू-नाटू' का बुखार अब तक उतरा नहीं है. लोगों पर अभी भी इस गाने का खुमार सिर चढ़कर बोल रहा है. ऑस्कर जीतने के बाद लगभग हर सेलेब्रिटी और फेमस शख्सियत बड़ी जीत पर अपना उत्साह दिखाने के लिए ट्रैक पर डांस करता है. हाल ही में नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर के ग्रैंड लॉन्चिंग सेरेमनी के दूसरे दिन बॉलीवुड की 'गंगूबाई' एक्ट्रेस आलिया भट्ट और टॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना ने 'नाटू-नाटू' के हिंदी वर्जन 'नाचो-नाचो' पर बेजोड़ डांस कर पूरी महफिल लूट ली.

NMACC गाला के म्यूजिकल इवेंट में बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान, बाजीराव मस्तानी के एक्टर रणवीर सिंह, वरुण धवन समेत कई सेलेब्स ने मंच पर दमदार परफॉर्मेंस दिया. इस बीच बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट और रश्मिका का 'नाटू-नाटू' डांस सोशल मीडिया पर तहलका मचा रहा है. वीडियो में दिखाया गया है कि आलिया और रश्मिका बैकग्राउंड डांसर्स के साथ नाटू-नाटू के हुक स्टेप पर थिरक रही हैं और दर्शक उनका हौसला बढ़ा रहे हैं. आलिया को सफेद मिनी ड्रेस में देखा जा सकता है, जबकि रश्मिका गोल्डन कट साड़ी में नजर आ रही हैं. परफॉर्मेंस से पहले आलिया ने अपनी हील्स उतार देती हैं.

फैंस को आलिया और रश्मिका का परफॉर्मेंस काफी आया है. एक यूजर ने वीडियो शेयर कर लिखा है, इस वीडियो ने इंटरनेट की तहलका मचाने की क्षमता है.' एक दूसरे यूजर ने लिखा है, 'शानदार, शानदार, माइंड ब्लोइंग मुझे इससे प्यार है. क्या ऊर्जा है.' एक अन्य ने लिखा है, ओएमजी, वाह यह कमाल है. रश्मिका और आलिया ने तो मंच पर आग लगा दी. यह नेक्स्ट लेवल का है.'

क्या है NMACC
NMACC गाला एक विशाल स्टार-स्टडेड अफेयर है, जिसे अंबानी द्वारा होस्ट किया गया है. नीता और मुकेश अंबानी ने नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर (एनएमएसीसी) के लॉन्च की मेजबानी की. इस इवेंट में अमेरिकी सुपरमॉडल गिगी हदीद , टॉम हॉलैंड और ज़ेंडया जैसी फेमस इंटरनेशनल हस्तियों ने शिरकत की थी. वहीं, लगभग पूरे बी-टाउन ने गाला में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई. वहीं, RRR के 'नाटू-नाटू' ने रिहाना, और लेडी गागा जैसे बड़े नामों से दूसरों को पछाड़ते हुए ऑस्कर अपने नाम किया है.

यह भी पढ़ें :NMACC : एक्टर ने भरे मंच पर जब अमेरिकी सुपरमॉडल को गोद में उठाकर किया Kiss, नेटिजन्स ने दी ताबड़तोड़ Reactions, देखें वीडियो

ABOUT THE AUTHOR

...view details