मुंबई : 'RRR' का ऑस्कर विनर सॉन्ग 'नाटू-नाटू' का बुखार अब तक उतरा नहीं है. लोगों पर अभी भी इस गाने का खुमार सिर चढ़कर बोल रहा है. ऑस्कर जीतने के बाद लगभग हर सेलेब्रिटी और फेमस शख्सियत बड़ी जीत पर अपना उत्साह दिखाने के लिए ट्रैक पर डांस करता है. हाल ही में नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर के ग्रैंड लॉन्चिंग सेरेमनी के दूसरे दिन बॉलीवुड की 'गंगूबाई' एक्ट्रेस आलिया भट्ट और टॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना ने 'नाटू-नाटू' के हिंदी वर्जन 'नाचो-नाचो' पर बेजोड़ डांस कर पूरी महफिल लूट ली.
NMACC गाला के म्यूजिकल इवेंट में बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान, बाजीराव मस्तानी के एक्टर रणवीर सिंह, वरुण धवन समेत कई सेलेब्स ने मंच पर दमदार परफॉर्मेंस दिया. इस बीच बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट और रश्मिका का 'नाटू-नाटू' डांस सोशल मीडिया पर तहलका मचा रहा है. वीडियो में दिखाया गया है कि आलिया और रश्मिका बैकग्राउंड डांसर्स के साथ नाटू-नाटू के हुक स्टेप पर थिरक रही हैं और दर्शक उनका हौसला बढ़ा रहे हैं. आलिया को सफेद मिनी ड्रेस में देखा जा सकता है, जबकि रश्मिका गोल्डन कट साड़ी में नजर आ रही हैं. परफॉर्मेंस से पहले आलिया ने अपनी हील्स उतार देती हैं.