दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

WATCH: वेकेशन के लिए निकले 'ब्रह्मास्त्र' कपल आलिया भट्ट-रणबीर कपूर, कपल का उदास चेहरा देख बोले यूजर्स- कुछ तो गड़बड़ है - Alia Bhatt

आलिया भट्ट-रणबीर कपूर को मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया. इस दौरान कपल ब्लू ट्विन के साथ पैपराजी को पोज देते हुए दिखें. आइए एक नजर डालते हैं कपल के वीडियो पर...

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Aug 20, 2023, 10:13 AM IST

Updated : Aug 20, 2023, 10:35 AM IST

मुंबई: आलिया भट्ट और रणबीर कपूर बॉलीवुड के पावरपैक कपल में से एक हैं. कपल जब भी एक साथ आते हैं, सुर्खियों में छा जाते हैं. हाल ही ब्रह्मास्त्र कपल को मुंबई एयरपोर्ट पर देखा गया. दोनों कैजुअल ड्रेस में काफी कूल लग रहे थे.

पैपराजी ने बॉलीवुड के पावरपैक कपल का वीडियो शेयर किया है. वीडियो में आलिया और रणबीर कैजुअल ड्रेस में नजर आ रहे हैं. रणबीर जहां ऑल ब्लू ट्रैक सूट में नजर आ रहे हैं. वहीं आलिया अपने पति के साथ ट्वीन करते हुए ब्लू जैकेट पहन रखा है. उन्होंने अपने जैकेट को व्हाइट टॉप, मैचिंग ट्राउजर स्नीकर्स से पेयर कर रखा था. आलिया ने अपने बालों को पीछे की ओर बांध रखा था. इस दौरान 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' की एक्ट्रेस नो-मेकअप लुक में दिखीं. कपल ने पैपराजी के कूल पोज देते दिखें.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, आलिया भट्ट और रणबीर ने एक साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करने के लिए अपने काम से छुट्टी ली है. दोनों को शनिवार रात को मुंबई एयरपोर्ट पर अज्ञात स्थान के लिए निकले हैं.

कपल का वीडियो सामने आने के बाद फैंस के रिएक्शन्स आने लगे. फैंस ने कपल के उदास चेहरे पर गौर करते हुए कई सारे कमेंट्स किए हैं. एक यूजर ने कमेंट कर लिखा, रणबीर हमेशा उदास क्यों दिखते हैं?'. वहीं, एक दूसरे फैन ने चिंता जताते हुए लिखा है, 'वे दोनों परेशान दिख रहे हैं.' एक इंस्टाग्राम यूजर ने कमेंट कर लिखा है, 'वह बहुत उदास लग रहा है. कुछ तो गड़बड़ है.'

आलिया भट्ट और रणबीर का वर्क फ्रंट
आलिया भट्ट को हाल ही में रॉकी और रॉनी की प्रेम कहानी में रणवीर सिंह के साथ देखा गया था. उन्होंने हाल ही में एक्शन फिल्म हार्ट ऑफ स्टोन से हॉलीवुड में डेब्यू किया है. नेटफ्लिक्स ओरिजिनल में वह एक्टर गैल गैडोट के साथ नजर आई थीं. वह अगली बार फरहान अख्तर की फिल्म जी ले जरा में कैटरीना कैफ के साथ स्क्रीन स्पेस साझा करती दिखेंगी. दूसरी ओर, रणबीर अगली बार एक्शन थ्रिलर फिल्म 'एनिमल' में अनिल कपूर और बॉबी देओल के साथ दिखाई देंगे. यह फिल्म 1 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए पूरी तरह तैयार है.

यह भी पढ़ें:

Last Updated : Aug 20, 2023, 10:35 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details