मुंबई: अपनी बच्ची राहा के साथ न्यूयॉर्क शहर में शानदार समय बिताने के बाद, बॉलीवुड के पावरपैक आलिया भट्ट और रणबीर कपूर काम पर लौट आए हैं. कपल ने बीते रविवार को मुंबई में इंडियन सुपर लीग मैच के लिए अपने बिजी शेड्यूल से टाइम निकाला. इस दौरान नीता अंबानी को भी मौके पर स्पॉट किया है. इवेंट से नीता अंबानी के साथ कपल की कई तस्वीरें और वीडियो ऑनलाइन सामने आए है.
इंस्टाग्राम पर पैपराजी द्वारा साझा की गई एक क्लिप में, आलिया और रणबीर कपूर को फुटबॉल मैच वेन्यू पर पहुंचते ही अपनी कारों से बाहर निकलते हुए देखा जा सकता है. इस दौरान वे मैचिंग '8' टी-शर्ट में नजर आए. फुटबॉल मैच के लिए जहां आलिया ने ब्लू टी-शर्ट, डेनिम और व्हाइट शूज को चुना था. वहीं रणबीर ब्लैक टी-शर्ट, मैचिंग कार्गो पैंट, कैप और व्हाइट स्नीकर्स में नजर आए. दोनों ने अंदर जाने से पहले मुस्कुराते हुए पैपराजी को पोज दिए.