मुंबई:बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर पत्नी आलिया भट्ट के साथ आज पीएम मोदी द्वारा 141वें अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) सत्र के उद्घाटन से पहले मुंबई में नीता मुकेश अंबानी सांस्कृतिक केंद्र (एनएमएसीसी) पहुंचे, जहां आलिया-रणबीर ने साथ में पोज दिया. दोनों पति-पत्नी ब्लू कलर की आउटफिट में ट्यूनिंग करते नजर आए. आलिया वीडियो में जहां ब्लू कलर की प्लाजो सूट में तो रणबीर ब्लू कलर कुर्ता में नजर आ रहे हैं. मिरर वर्क प्लाजो सूट में आलिया बेहद खूबसूरत लग रही हैं. वहीं, कुर्ता-पायजामा में 'रॉकस्टार' एक्टर भी बेहद डैशिंग नजर आए.
WATCH: हाथ में हाथ डाल NMACC पहुंचे रणबीर-आलिया, ब्लू आउटफिट में ट्यूनिंग करता नजर आया कपल - रणबीर कपूर आलिया भट्ट एनएमएसीसी मुंबई
बॉलीवुड अभिनेता रणबीर कपूर और आलिया भट्ट आज मुंबई में नीता मुकेश अंबानी सांस्कृतिक केंद्र (एनएमएसीसी) पहुंचे, देखिए वीडियो.
Published : Oct 14, 2023, 6:37 PM IST
|Updated : Oct 14, 2023, 6:50 PM IST
बता दें कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में 'रालिया' की जोड़ी बेहद खूबसूरत नजर आ रही है. फिल्म इंडस्ट्री के मोस्ट फेवरेट कपल कैमरे के सामने खूबसूरत पोज देते नजर आए. आलिया ने मेसी बन के साथ हैवी ईयररिंग्स को पेयर किया और लुक को और भी खूबसूरत लुक देने के लिए नेट का दुपट्टा भी डाला. हाल ही में रालिया मुंबई में इंडियन सुपर लीग मैच देखने के लिए पहुंचे थे. इस दौरान नीता अंबानी भी मौके पर स्पॉट हुईं. सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में रणबीर-आलिया मैचिंग '8' टी-शर्ट में नजर आए. मैच देखने पहुंची आलिया ब्लू टी-शर्ट, डेनिम और व्हाइट शूज में नजर आईं. वहीं, हबी ब्लैक टी-शर्ट के साथ मैचिंग कार्गो पैंट, कैप और व्हाइट स्नीकर्स में नजर आए.
दोनों ने अंदर जाने से पहले पैपराजी को पोज दिया. वहीं, एक अन्य वायरल वीडियो में रालिया के साथ नीता अंबानी भी नजर आईं. इस बीच वर्कफ्रंट की बात करें तो रणबीर कपूर की अपकमिंग फिल्म 'एनिमल' रिलीज को तैयार है. फिल्म में रणबीर कपूर के साथ लीड रोल में साउथ ब्यूटी रश्मिका मंदाना और अनिल कपूर भी हैं. फिल्म को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. वहीं, आलिया भट्ट ने हाल ही में 'जिगरा' की शूटिंग शुरू की है.