हैदराबाद :रणबीर कपूर और आलिया भट्ट बीती 14 अप्रैल को परिणय सूत्र में बंध गये. शादी की फेस्टिविटीज दो दिन चली और कपूर-भट्ट खानदान ने जमकर इन्जॉय किया. अब वेडिंग फेस्टिविटीज की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं. आलिया और रणबीर की शादी की संगीत सेरेमनी भी हुई थी. हालांकि यह एक प्राइवेट सेरेमनी थी, लेकिन सोशल मीडिया पर सभी तस्वीरें और वीडियो फैल चुकी हैं.
अब रणबीर आलिया के संगीत सेरेमनी से एक वीडियो सोशल मीडिया पर आया है. आलिया और रणबीर अपनी संगीत सेरेमनी में सॉन्ग छैया-छैया पर जमकर नाचते दिख रहे हैं.
इस वीडियो में कपल लाल रंग के मैचिंग कॉस्ट्यूम में दिख रहा है. वीडियो में आलिया और रणबीर का अंदाज देखते ही बन रहा है. आलिया ने रणबीर के गले में तो रणबीर ने आलिया की कमर को अपने हाथों से कवर किया हुआ है और दोनों जमकर नाच रहे हैं.
वहीं, एक अन्य वीडियो में आलिया और करण जौहर सॉन्ग 'राधा तेरी चुनरी' पर नाचते दिख रहे हैं.