दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Ali Fazal : रोम में होगा Fast X का इंटरनेशनल प्रीमियर, विन डीजल-जेसन मोमोआ संग शामिल होंगे अली फजल - अली फजल हॉलीवुड फिल्म

'फास्ट एक्स' का इंटरनेशनल प्रीमियर रोम में होगा, इवेंट में अली फजल, विन डीजल और जेसन मोमोआ संग शामिल होंगे.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : May 12, 2023, 9:00 PM IST

मुंबई: अभिनेता अली फजल रोम में स्टार विन डीजल और जेसन मोमोआ के साथ अपकमिंग एक्शन फिल्म 'फास्ट एक्स' के ग्रैंड इंटरनेशनल प्रीमियर में भाग लेने के लिए तैयार हैं. प्रीमियर 11 मई को इटली की राजधानी में आयोजित होगा. अली ने कहा 'मैं रोम में फास्ट एक्स के इंटरनेशनल प्रीमियर में भाग लेने के लिए एक्साइटेड हूं और यह फ्रेंचाइजी के साथ मेरी पिछली भागीदारी को लेकर आमंत्रित किया जाना बेहद सम्मान की बात है.

अली ने कहा 'यहीं से मेरे लिए बड़े रास्ते खुले, बड़ा रास्ता यहीं से शुरू हुआ.' 'इस फ्रेंचाइजी ने मुझे जो अवसर दिए हैं, उसके लिए मैं आभारी हूं.' मैं कलाकारों और चालक दल के साथ फिर से जुड़ने के लिए उत्साहित हूं और मैं यह देखने के लिए उत्सुक हूं कि इस समय उनके पास एक्शन मैजिक क्या है.' एक्नेटर ने मेगा-एक्शन फिल्म 'फ्यूरियस 7' के साथ इंटरनेशनल डेब्यू किया, जो फ्रेंचाइजी की 7वीं किस्त है.

इंटरनेशनल डेब्यू के बाद से अली ने कई अंतरराष्ट्रीय फिल्मों में अपने प्रदर्शन को लेकर सुर्खियां बटोरी हैं, जिसमें डेम जूडी डेंच के साथ 'विक्टोरिया एंड अब्दुल' में उनकी मुख्य भूमिका और गैल गैडोट के साथ 'डेथ ऑन द नाइल' शामिल है. अली जल्द ही अमेरिका के लिए रवाना होंगे, जहां वे जेरार्ड बटलर के साथ अपनी अगली बड़ी हॉलीवुड 'कंधार' का प्रचार करेंगे. रिक रोमन वॉ द्वारा निर्देशित फिल्म में लोकप्रिय स्कॉटिश अभिनेता जेरार्ड बटलर, नावीद नेगबान, ट्रैविस फिमेल और एल्नाज नोरोजी लीड रोल में हैं. यह फिल्म 26 मई, 2023 को सिनेमाघरों में प्रदर्शित होने के लिए तैयार है. इसके साथ ही अली फजल 'द अंडरबग', 'गर्ल्स विल बी गर्ल्स', 'मेट्रो इन दिनो' के साथ ही एक अन्य हॉलीवुड फिल्म 'अफगान ड्रीमर्स' में भी नजर आएंगे.

यह भी पढ़ें:'The Astronaut And His Parrot' पर टिम कुक के रिएक्शन से गदगद हुए अली फजल, बोले- Apple CEO से तारीफ मिलना बड़ी बात

ABOUT THE AUTHOR

...view details