दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

अली फजल ने की साजिद खान को 'बिग बॉस 16' से बाहर करने की मांग, शेयर किया ये पोस्ट - अली फजल और साजिद खान बिग बॉस

अब एक्टर अली फजल ने साजिद खान को शो से बाहर निकालने की मांग उठाई है. हाल ही में गर्लफ्रेंड और फिल्म फुकरे की को-एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा से शादी करने वाले एक्टर अली फजल ने साजिद खान की बिग बॉस 16 में एंट्री के खिलाफ एक पोस्ट शेयर किया है.

Etv Bharatअली फजल
Etv Bharatअली फजल

By

Published : Oct 18, 2022, 2:32 PM IST

हैदराबाद :सलमान खान के मोस्ट पॉपुलर टीवी रियलिटी शो बिग बॉस 16 के घर का अंदर पारा भले ही कम हो, लेकिन शो के अंदर साजिद खान की एंट्री लोगों को पसंद नहीं आ रही है. साजिद खान को लेकर कई सेलेब्स उन्हें शो से बाहर करने की मांग उठा चुके हैं और साथ ही सलमान खान को भी साजिद खान को शो में एंट्री देने के लिए घेरा जा रहा है. अब एक्टर अली फजल ने साजिद खान को शो से बाहर निकालने की मांग उठाई है.

अली फजल का पोस्ट

हाल ही में गर्लफ्रेंड और फिल्म फुकरे की को-एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा से शादी करने वाले एक्टर अली फजल ने साजिद खान की बिग बॉस 16 में एंट्री के खिलाफ एक पोस्ट शेयर किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details