मुंबई:अलीबाबा के साथ ही कई टीवी शोज कर चुकीं एक्ट्रेस तुनिशा शर्मा (Tunisha Sharma Suicide) ने फंदे से लटककर सुसाइड कर लिया है. एक्ट्रेस की उम्र महज 20 वर्ष थी. उनके सुसाइड के पीछे क्या वजह रही इसका अभी तक खुलासा नहीं हुआ है. हालांकि एक्ट्रेस कुछ घंटे पहले ही सोशल मीडिया पर एक्टिव थीं और उन्होंने एक पोस्ट भी शेयर किया, जो कि तेजी से वायरल हो रहा है.
Tunisha Sharma Suicide: 'अलीबाबा' फेम तुनिशा शर्मा ने किया सुसाइड - तुनिशा शर्मा अलीबाबा शो
टीवी शो अलीबाबा की एक्ट्रेस तुनिशा शर्मा ने सुसाइड कर लिया है. एक्ट्रेस महज 20 वर्ष की थीं. तुनिशा कुछ घंटे पहले ही सोशल मीडिया पर एक्टिव थीं और एक पोस्ट भी शेयर की थीं.
Etv Bharat
बता दें कि तुनिशा 'वीर पुत्र- महाराणा प्रताप' के साथ ही 'चक्रवर्ती अशोक सम्राट' और 'इंटरनेट वाला लव' जैसे कई शो कर चुकी हैं. सुसाइड की दुखद खबर के बीच तुनिशा का लास्ट इंस्टाग्राम पोस्ट भी जमकर वायरल हो रहा है. शेयर्ड तस्वीर में वह कुछ पढ़ती नजर आ रही हैं. शेयर्ड तस्वीर के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा था कि 'जो अपने जुनून से प्रेरित होते हैं वह रुकते नहीं हैं.
यह भी पढ़ें:Rajeeta Kochhar passed away: दिग्गज एक्ट्रेस रजिता कोचर का 70 साल की उम्र में निधन
Last Updated : Dec 24, 2022, 9:40 PM IST